Roman Reigns: WWE के हर दौर में कुछ ऐसे रेसलर्स रहे जो कंपनी के फेस सुपरस्टार होने की भूमिका निभाते आए हैं। मौजूदा समय में ये जिम्मेदारी रोमन रेंस (Roman Reigns) के कंधों पर है, जो इस समय कंपनी के सबसे बड़े हील रेसलर भी हैं। उनके इस शानदार सफर की शुरुआत साल 2012 में द शील्ड के मेंबर के रूप में हुई थी।हाल ही में उनके डेब्यू को 10 साल पूरे हुए हैं और द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़) ने एक टैग टीम के तौर पर खूब फेम हासिल किया, लेकिन आगे चलकर तीनों सुपरस्टार्स बड़े सिंगल्स सुपरस्टार बने, मगर इन सभी में से रोमन सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ से अधिक सफलता क्यों मिली है।#)WWE में अनोआ'ई फैमिली की लिगेसी से रोमन रेंस को फायदा पहुंचाअनोआ'ई फैमिली बहुत लंबे अर्से से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है और ये परिवार कई जनरेशंस से WWE को प्रतिभाशाली रेसलर्स देता आया है। योकोज़ूना, रिकिशी और रॉकी जॉनसन के रूप में कई दिग्गज रेसलर्स इस प्रमोशन के लिए काम कर चुके हैं। वहीं द रॉक और द उसोज़ भी इसी परिवार से संबंध रखते हैं।चूंकि द उसोज़, रेंस से पहले विंस मैकमैहन के प्रमोशन को जॉइन कर चुके थे, इसलिए जब उन्हें स्टोरीलाइंस में एकसाथ परफॉर्म करते देखा गया तो रेंस की लोकप्रियता में बहुत इजाफा हुआ। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि जब अनोआ'ई फैमिली की लिगेसी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनपर आई तो उन्हें जबरदस्त तरीके से पुश मिलना शुरू हुआ था।#)रोमन रेंस को शुरुआत से पावरहाउस के रूप में बिल्ड किया गयाSalikSA@SalikSA962000Proud of @WWERomanReigns powerhouse flying wrestler. #TheBigDog #theguy #UniversalChamp #B2R #RAW 🤙20144Proud of @WWERomanReigns powerhouse flying wrestler. #TheBigDog #theguy #UniversalChamp #B2R #RAW 😉🤙 https://t.co/pqS5t0PyUeद शील्ड ने Survivor Series 2012 में सीएम पंक को जॉन सीना और राइबैक के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को रिटेन करने में मदद की थी। द शील्ड के दिनों में रेंस को एक पावरफुल रेसलर के रूप में दिखाया जाता था, जो सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंदियों को खतरनाक अंदाज में ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया करते थे।रेंस को उस टीम का पावरहाउस कहा जाता था, जिनमें ताकत की कोई कमी नहीं थी। एक तरीके से रॉलिंस और एम्ब्रोज़, उनके सहायक रेसलर्स की भूमिका निभा रहे होते थे। वहीं द शील्ड के मैचों में रेंस स्पीयर लगाते तो पूरा क्राउड झूम उठता था। इसलिए जब उन्हें शुरुआत से एक तगड़े सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया हो तो उनका अधिक सफलता प्राप्त करना तय था।#)द शील्ड के टूटने के बाद टीम के एक मेंबर को बड़ा बेबीफेस बनना था*Uncle Howdy Hottie Hooper* HOOKsuke@Puto_TakagiThe time to do it was 2016-2019. When Seth Rollins CLEARED Roman Reigns and was one of the best babyface pro wrestlers in the world, not just WWE. Then they ruined it. twitter.com/LightMatane/st…Angsty Apple Dummy 🌸@LightMataneIt’ll genuinely be a crime if Seth Rollins never gets the spot as top guy in WWE1213It’ll genuinely be a crime if Seth Rollins never gets the spot as top guy in WWE https://t.co/susZP3prVrThe time to do it was 2016-2019. When Seth Rollins CLEARED Roman Reigns and was one of the best babyface pro wrestlers in the world, not just WWE. Then they ruined it. twitter.com/LightMatane/st…द शील्ड मेंबर्स जब तक एक साथ रहे, तब तक उन्होंने अपने विरोधियों को डोमिनेट किया, लेकिन 2014 में सैथ रॉलिंस द्वारा द अथॉरिटी को जॉइन करने के कारण द शील्ड का अंत हो चला था। रॉलिंस को आगे चलकर एक बड़े हील सुपरस्टार के रूप में पुश किया गया, जिसका बदला लेने के लिए टीम के एक मेंबर का बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनना तय था।चूंकि एम्ब्रोज़ को हमेशा से एक लूनेटिक किरदार में दिखाया जा रहा था, ऐसी स्थिति में रोमन के सीरियस कैरेक्टर ने उन्हें बड़ा पुश दिलाने में मदद की। यही कारण रहा कि वो रॉलिंस के हील कैरेक्टर को चुनौती देने के लिए बड़े बेबीफेस के रूप में उभर कर सामने आए और इस स्टोरीलाइन ने उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस रेसलर बनने में भी मदद की।#)मौजूदा टाइटल रन ने उन्हें महान रेसलर्स में जगह दिलाईWrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns surpass 800 days as Universal Champion who can stop him?3645401Roman Reigns surpass 800 days as Universal Champion who can stop him? https://t.co/TYFbReYEgqरोमन रेंस को कई सालों तक कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें कभी बेबीफेस के तौर पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। मगर 2020 में वापसी के बाद उन्हें हील टर्न दिया गया और यहां से उनका करियर बहुत तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ा।वापसी के एक हफ्ते बाद यूनिवर्सल चैंपियन बने, जो अब पिछले 800 दिनों से भी ज्यादा समय से उनके पास है। वहीं WWE WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर उन्होंने WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम की। इस मौजूदा टाइटल रन ने उन्हें इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में जगह दिलाई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।