2- रोमन रेंस के साथ मैच से उनका कद बढ़ेगा
सिजेरो काफी समय से WWE का अहम हिस्सा है। इसके बावजूद वो अबतक टॉप स्टार नहीं बन पाए हैं। इसका बड़ा कारण यही है कि उन्हें टॉप स्टार्स के साथ काफी कम मैच मिले हैं। पिछले कुछ सालों से सिजेरो लगातार टैग टीम डिवीजन में काम करते हुए नजर आए हैं। अब उन्हें सिंगल्स रन मिल रहा है।
सिजेरो ने हाल में काफी अच्छा काम किया है। इसके साथ ही रोमन रेंस ने जे उसो के साथ मैच लड़कर उनका कद बढ़ाया है। ऐसे में रोमन रेंस के साथ मैच लड़कर सिजेरो को भी फायदा मिल सकता है। रेंस के साथ मैच लड़ने से सिजेरो को जरूर ही एक टॉप स्टार बनने में मदद मिलेगी और वो चर्चा का विषय बनेंगे।
Edited by Ujjaval Palanpure