4 कारण क्यों रोमन रेंस को WWE Elimination Chamber मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना चाहिए 

क्या रोमन रेंस Elimination Chamber मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने वाले हैं?
क्या रोमन रेंस Elimination Chamber मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने वाले हैं?

3- रोमन रेंस को WWE Elimination Chamber मैच जीतकर खुद को फाइटिंग चैंपियन साबित करने का मौका होगा

रोमन रेंस और जे उसो
रोमन रेंस और जे उसो

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, केविन ओवेंस के खिलाफ फ्यूड के दौरान मैच जीतने के लिए कई मौकों पर जे उसो की मदद ले चुके हैं और इससे उनके फाइटिंग चैंपियन के छवि को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, ट्राइबल चीफ के पास Elimination Chamber मैच में सफलतापूर्वक टाइटल डिफेंड करने का मौका है।

आपको बता दें, WWE Elimination Chamber मैच में 6 सुपरस्टार्स शामिल होते हैं और यह मैच केज के अंदर होता है। यानि, अगर रोमन इस मैच में 5 सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हैं तो जे उसो उन्हें शायद ही मैच जीतने में मदद कर पाएंगे और रोमन अपने दम पर मैच जीतकर खुद को फाइटिंग चैंपियन साबित कर सकते हैं।

2- इस मैच के दौरान रोमन रेंस को WrestleMania के लिए प्रतिदंद्वी मिल सकता है

रोमन रेंस
रोमन रेंस

Royal Rumble 2021 पीपीवी में केविन ओवेंस को हराकर रोमन रेंस उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर चुके हैं और अब उन्हें एक नए प्रतिदंद्वी की तलाश है। अगर ट्राइबल चीफ WWE Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हैं तो इस मैच के दौरान उन्हें अपना अगला प्रतिदंद्वी मिल सकता है।

संभव है कि इस मैच के दौरान कोई दूसरा सुपरस्टार द बिग डॉग से ज्यादा एलिमिनेशन कर सकता है और अगर रोमन किसी तरह यह मैच जीतने में कामयाब भी हो जाते हैं तो मैच में ज्यादा एलिमिनेशन करने की वजह से वह ट्राइबल चीफ के साथ फ्यूड में आ सकता है।