WWE WrestleMania 38 काफी जबरदस्त साबित होगा। इस शो की नाईट 2 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप के लिए विनर टेक्स ऑल टाइटल यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच इस मैच के लिए बिल्डअप जबरदस्त रहा है और हर कोई मुकाबले के लिए उत्साहित नजर आ रहा है।पहले यह मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला था। ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन बनने में सफल रहे और इसी कारण यह विनर टेक्स ऑल मैच बन गया। बाद में WWE ने ऐलान करते हुए बताया कि यह एक टाइटल यूनिफिकेशन मैच होगा। इसे WWE इतिहास के सबसे बड़े मैच के रूप में एडवर्टाइज कर रहा है।Roman Reigns@WWERomanReigns…and the last image of #WrestleMania is me standing with two championships over a broken, beaten, defeated, and humiliated Brock Lesnar. #GodMode #WitnessMe twitter.com/WWE/status/149…WWE@WWEBREAKING NEWS: @WWERomanReigns and @BrockLesnar's Title for Title, Winner Take All Match is officially slated for #WrestleMania Sunday. ms.spr.ly/6015wTYUS11:42 AM · Feb 25, 2022148032148BREAKING NEWS: @WWERomanReigns and @BrockLesnar's Title for Title, Winner Take All Match is officially slated for #WrestleMania Sunday. ms.spr.ly/6015wTYUS https://t.co/2HquXyjMk5…and the last image of #WrestleMania is me standing with two championships over a broken, beaten, defeated, and humiliated Brock Lesnar. #GodMode #WitnessMe twitter.com/WWE/status/149…इस मैच में विजेता डबल चैंपियन बन जाएगा और फिर बाद में दोनों टाइटल्स को जोड़ा जाएगा। कुछ कारणों से लगता है कि रोमन रेंस को WrestleMania 38 में जीत दर्ज करते हुए डबल चैंपियन बनना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से लगता है कि रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर को WrestleMania में पराजित करते हुए डबल चैंपियन बनना चाहिए।4- WWE WrestleMania 38 के बाद रोमन रेंस Raw और SmackDown दोनों ब्रांड्स में नजर आएंगे View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस की वजह से SmackDown के एपिसोड्स खास बनते हैं। पिछले एक साल में रोमन की स्टोरीलाइंस के कारण SmackDown की व्यूअरशिप स्थिर रही है। हर एक फैन उनकी वजह से ब्लू ब्रांड के एपिसोड्स देखना पसंद करता है। Raw काफी समय से रेटिंग्स के मामले में संघर्ष कर रहा है और रोमन रेंस की वजह से उन्हें फायदा मिल सकता है।अगर ट्राइबल चीफ WrestleMania में डबल चैंपियन बन जाते हैं तो उनके पास Raw का मुख्य टाइटल भी आ जाएगा। वो टाइटल्स को जोड़ सकते हैं और फिर WWE में एक ही वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी। रोमन रेंस इसके बाद टॉप चैंपियन के रूप में दोनों ब्रांड्स में नजर आ सकते हैं। इससे दोनों ब्रांड्स को व्यूअरशिप के मामले में फायदा होगा।