Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए कई धमाकेदार मैचों को बुक किया जा चुका है। इनमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।इन्हीं में से एक मैच में रोमन रेंस को लोगन पॉल के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। काफी फैंस मानते हैं कि लोगन अपना नॉकआउट पंच लैंड करवा कर जीत दर्ज करेंगे, लेकिन अन्य लोग मानते हैं कि ट्राइबल चीफ टाइटल को रिटेन करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 कारणों के बारे में आपको बताएंगे, जो बताते हैं कि Crown Jewel 2022 में रोमन की हार कंपनी के लिए नुकसानदेह हो सकती है।#)रोमन रेंस की हार से WWE फैंस बहुत गुस्सा हो जाएंगेahmad al-said@ahmad371995@btsportwwe @LoganPaul @WWERomanReigns Logan Paul is not going to win he is 27 that is my age and he can’t win Roman is 37 Logan is going to lose and still wwe undisputed champion Roman reigns21@btsportwwe @LoganPaul @WWERomanReigns Logan Paul is not going to win he is 27 that is my age and he can’t win Roman is 37 Logan is going to lose and still wwe undisputed champion Roman reignsरोमन रेंस चाहे पिछले 2 सालों से भी ज्यादा समय से हील किरदार निभा रहे हैं, इसके बावजूद फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं। आमतौर पर बड़े हील सुपरस्टार्स को जबरदस्त तरीके से बू किया जाता है, लेकिन क्राउड ट्राइबल चीफ को चीयर करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके हील किरदार में काम को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।अब उनके सामने यूट्यूब स्टार लोगन पॉल की चुनौती है, जो पूर्व बॉक्सर तो रहे हैं, लेकिन प्रो रेसलिंग में चैंपियनशिप मैच मिलने के मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें रेंस की तरह कई सालों तक कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ी। यहां तक कि काफी फैंस लोगन को चैंपियनशिप मैच दिए जाने के पक्ष में भी नहीं थे, इसलिए अब अगर वो जीत दर्ज करते हैं तो WWE यूनिवर्स बहुत नाराज हो जाएगा।#)लोगन पॉल का कद इतना ऊंचा नहीं है जिससे उन्हें रोमन रेंस को हराने के लिए बुक किया जाएthat VAUX guy@bloodybillvauxI see zero upside to having Logan Paul win on Saturday.He's got potential to be something huge in WWE but I don't think now is the time in this rebuild process at WWE to end Roman's reign at the hands of a guy with 2 matches under his belt. twitter.com/wrestlelamia/s…Wrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaShould Logan Paul defeat Roman Reigns?wrestlelamia.co.uk/wwe-hall-of-fa…253Should Logan Paul defeat Roman Reigns?wrestlelamia.co.uk/wwe-hall-of-fa… https://t.co/oBavsxCJJUI see zero upside to having Logan Paul win on Saturday.He's got potential to be something huge in WWE but I don't think now is the time in this rebuild process at WWE to end Roman's reign at the hands of a guy with 2 matches under his belt. twitter.com/wrestlelamia/s…इस स्टोरीलाइन में लोगन पॉल के नॉकआउट पंच को बहुत शानदार तरीके से हाइप किया गया है, इसलिए फैंस जानने को उत्सुक हैं कि क्या वो Crown Jewel में वाकई रोमन रेंस को नॉकआउट पंच लगाकर धराशाई करने वाले हैं। मगर हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि इस मैच में लोगन के 2 मैचों के अनुभव का सामना रोमन की 10 साल की लिगेसी से होने वाला है।रोमन इस समय WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं, लेकिन यूट्यूब स्टार की स्टार पावर उतनी बेहतर नहीं नजर आती, जिससे उन्हें ट्राइबल चीफ को हराकर चैंपियन बनने के लिए बुक किया जाए।#)रोस्टर में लोगन पॉल से ज्यादा डिज़र्विंग सुपरस्टार्स मौजूद हैंDike Gift@DesonMoney001@WWE @LoganPaul @WWERomanReigns Who knows Paul Logan?Who has he defeated?Can he match the likes of Riddle, Finn Balor, Kelvin Owens, Bray Wyatt, Seth Rollins, AJ Styles, Braun Strowman, Drew Mclntire, Bobby Lashley etc to challenge The Undisputed Champion, Jey USO or Solo Sikao would be a tough one for him1@WWE @LoganPaul @WWERomanReigns Who knows Paul Logan?Who has he defeated?Can he match the likes of Riddle, Finn Balor, Kelvin Owens, Bray Wyatt, Seth Rollins, AJ Styles, Braun Strowman, Drew Mclntire, Bobby Lashley etc to challenge The Undisputed Champion, Jey USO or Solo Sikao would be a tough one for himये बात किसी से छुपी नहीं है कि लोगन पॉल को ये मैच केवल एक लोकप्रिय सेलिब्रिटी होने के कारण मिला है। उनकी लोकप्रियता के कारण सऊदी अरब के ज्यादा फैंस Crown Jewel 2022 को देखने आएंगे। उन्होंने अभी तक अपने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर लोगों को प्रभावित किया है, लेकिन ये कहना भी गलत नहीं है कि लोगन इस चैंपियनशिप जीत को अभी डिज़र्व नहीं करते।उनके अलावा रोस्टर में कई सुपरस्टार्स हैं जो रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच पाने के हकदार हैं। मैट रिडल और गुंथर जैसे सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए हैं, वहीं ब्रे वायट का किरदार इस समय बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हालांकि कोडी रोड्स अभी चोटिल हैं, लेकिन वापसी के बाद वो भी चैंपियनशिप मैच मिलने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक होंगे। लोगन पॉल के बजाय इन फुल-टाइम सुपरस्टार्स को चैंपियन बनने का मौका देने से कंपनी ज्यादा मुनाफा कमा सकती है।#)रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल रन को 800 दिनों तक पहुंचाने के लिएWrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns is approaching 800 days as WWE Universal Champion3143296Roman Reigns is approaching 800 days as WWE Universal Champion https://t.co/jyWiOPj0uFरोमन रेंस ने Payback 2020 में यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था और WWE WrestleMania 38 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम कर ली थी। उनके केवल यूनिवर्सल टाइटल रन की बात करें तो ये बेल्ट पिछले 790 दिनों से भी ज्यादा समय से उनके पास है। अब अगर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन रहते 800 दिनों के आंकड़े को छूना है तो हर हालत में लोगन पॉल को हराना होगा। इसी के साथ उनका ऐतिहासिक टाइटल रन जारी रहेगा और उनकी लिगेसी को भी मजबूती मिलेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।