Roman Reigns: WWE Night of Champions 2023 में ऐसे कई मैच हुए जो मेन इवेंट के लिए नए मानक तय कर चुके थे। इसलिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच को हर हालत में फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना था। उन्होंने सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के साथ मिलकर केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।इस मैच में बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में द उसोज़ के इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर चैंपियंस ने अपने टाइटल रिटेन किया। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 कारणों के बारे में, जिनसे Night of Champions 2023 में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को रोमन रेंस और सोलो सिकोआ पर जीत मिली।#)Night of Champions में Roman Reigns के चैंपियन बनने से अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स भी डिफेंड नहीं हो पातेMarvabraun@Marvabraun48094@WrestlingHumble What are you talking about? Roman Reigns is still the Tribal Chief and the foundation of the Bloodline. One loss doesn't define him or his legacy. Keep watching, haters! Check my bio plz1@WrestlingHumble What are you talking about? Roman Reigns is still the Tribal Chief and the foundation of the Bloodline. One loss doesn't define him or his legacy. Keep watching, haters! Check my bio plzRoman Reigns ने Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और अब Night of Champions 2023 में उन्होंने चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे कर लिए हैं। अब केवल यूनिवर्सल ही नहीं बल्कि WWE चैंपियनशिप बेल्ट भी उन्हीं के पास है। वो अब पार्ट-टाइम शेड्यूल पर काम करते हैं, इसलिए बहुत कम मौकों पर अपने टाइटल्स को डिफेंड करते दिखाई देते हैं।काफी फैंस समय-समय पर नाराज़गी भी जताते रहे हैं कि अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ज्यादा टीवी टाइम मिलना चाहिए। इसलिए रोमन और सिकोआ अगर Night of Champions में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बन जाते तो ये टाइटल्स भी बहुत कम मौकों पर ऑन-स्क्रीन नज़र आते और ऐसा होना कंपनी की प्रोडक्ट वैल्यू पर बहुत गहरी छाप छोड़ सकता था।#)ब्रदर vs ब्रदर मैच कराने के लिएViper @ViperXeroRoman Reigns & Solo Sikoa vs. The Usos at Money In The Bank could be absolute CINEMA.22730Roman Reigns & Solo Sikoa vs. The Usos at Money In The Bank could be absolute CINEMA. https://t.co/5LASFg9HnMNight of Champions के अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम मैच का बिल्ड-अप ऐसा रहा, जिससे ये लगभग तय था कि इसमें द उसोज़ का इंटरफेरेंस जरूर देखा जाएगा। द उसोज़ के टैग टीम चैंपियनशिप हार जाने से Roman Reigns उनसे बहुत नाराज़ थे, इसलिए जब जे और जिमी उसो ने Night of Champions के मैच में एंट्री ली तब ट्राइबल चीफ गुस्से से आगबबूला नज़र आए।रोमन अपने भाइयों को धक्का देने लगे थे, इसलिए गुस्से में आकर जिमी उसो ने ट्राइबल चीफ पर अटैक कर दिया। पिछले कुछ समय में खबर आई थीं कि WWE, द उसोज़ vs रोमन रेंस और सोलो सिकोआ टैग टीम मैच को बुक कर सकती है। अब द उसोज़ के कारण रोमन की हार होने से इस मैच को आसानी से बुक किया जा सकेगा।#)सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस इतनी जल्दी हारना डिज़र्व नहीं करतेPro Wrestling Finesse@ProWFinesseSami Zayn & Kevin Owens finally got their revenge on The Bloodline tonight.1409106Sami Zayn & Kevin Owens finally got their revenge on The Bloodline tonight. https://t.co/KsWZZ6c7Fhसैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने WrestleMania 39 में द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए थे। उनका द ब्लडलाइन के साथ एंगल अभी समाप्त नहीं हुआ है और ज़ेन कई बार कह चुके हैं कि वो पूरी तरह इस हील ग्रुप को खत्म करना चाहते हैं।अभी उनका लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है और वैसे भी ज़ेन और ओवेंस को चैंपियन बने 2 महीनों का वक्त भी नहीं हुआ है। इतना शानदार मोमेंटम होते हुए भी उन्हें हार के लिए बुक किया जाना एक बेहद बेकार फैसला साबित हो सकता था। इसलिए इस बात में कोई संदेह नहीं कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस अभी चैंपियन बने रहना डिज़र्व करते हैं।#)रोमन रेंस के अच्छे दिनों के अंत की शुरुआत हो चुकी हैLeague of Melanated Gentlemen Podcast@TheLMGpodcastI really hope that Roman and the Usos get their credit in the future for creating a new avenue to tell the story. Nobody has been able to communicate the story with no mics in their handle like them #WWENOC17623I really hope that Roman and the Usos get their credit in the future for creating a new avenue to tell the story. Nobody has been able to communicate the story with no mics in their handle like them #WWENOChttps://t.co/ozImBg8rP0Roman Reigns ने साल 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद जे और जिमी उसो के साथ आकर द ब्लडलाइन फैक्शन की शुरुआत की थी। सोलो सिकोआ ने उसके 2 साल बाद इस टीम को जॉइन किया, लेकिन वो द उसोज़ ही थे जिन्होंने ट्राइबल चीफ को मेंस रोस्टर पर अपना वर्चस्व कायम करने में मदद की थी।उन्हें कई बार द उसोज़ ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, इसलिए रोमन का जे और जिमी उसो पर गुस्सा निकालना उनके साथ नाइंसाफी है। चूंकि अब जिमी उसो का सब्र का बांध टूट चुका है और वो समय भी दूर नहीं जब जे उसो भी बदले की भावना साथ लिए Roman Reigns को बुरी तरह पीटना चाहेंगे। ये सब बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि WWE में रोमन के अच्छे दिनों के अंत की शुरुआत हो चुकी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।