Reasons Roman Reigns Team Won WarGames Match: WWE Survivor Series 2024 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक (CM Punk), द उसोज़ और सैमी ज़ेन ने मेंस WarGames मैच में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड और टोंगा ब्रदर्स का सामना किया। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच खतरनाक फाइट हुई। साथ ही, रोमन-पंक के बीच अनबन देखने को मिली। अंत में बेबीफेस टीम के सभी मेंबर्स ने सोलो को अपना फिनिशर दिया और असली ट्राइबल चीफ ने उन्हें पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Survivor Series में रोमन रेंस की टीम को मेंस WarGames मैच में धमाकेदार जीत मिली।4- असली ब्लडलाइन को पिछली हार की भरपाई के लिए WWE Survivor Series 2024 में जीत दी गई View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने द उसोज़ के साथ रीयूनियन के बाद Crown Jewel में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा का सामना किया था। इस मुकाबले में रोमन की टीम को करारी हार मिली थी। रेंस-उसोज़ की इस हार से असली ब्लडलाइन के रीयूनियन पर सवाल खड़े होने लगे थे। Survivor Series में हुए मेंस WarGames मैच में इन तीनों सुपरस्टार्स के साथ मिलकर सैमी ज़ेन और सीएम पंक ने मैच लड़ा।इस मुकाबले में असली ब्लडलाइन को जीत देने का बड़ा कारण उन्हें Crown Jewel में नए ब्लडलाइन के खिलाफ मिली हार की भरपाई करना था। अगर असली ब्लडलाइन Survivor Series WarGames मैच भी हार जाती तो इससे इस फैक्शन को तगड़ा नुकसान होता। यही नहीं, फैंस को भी इस रोमन रेंस और उनके साथियों की हार बिल्कुल पसंद नहीं आती।3- WWE Survivor Series में रोमन रेंस के ग्रुप को नए ब्लडलाइन में अनुभव की कमी का फायदा मिला View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस की Survivor Series 2024 में टीम में एकमात्र सीएम पंक ही थे जिन्होंने कभी WarGames मैच नहीं लड़ा था। वहीं, सोलो सिकोआ के ग्रुप की बात की जाए तो इस मुकाबले के लिए उनकी टीम में उनके अलावा जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड जैसे खतरनाक स्टार्स थे। हालांकि, सिकोआ को छोड़कर उनके ग्रुप में किसी को भी मेंस WarGames मैच लड़ने का अनुभव नहीं था।इस चीज का रोमन रेंस की टीम को काफी फायदा मिला और वो मेंस WarGames मैच जीतने में कामयाब रहे। अगर सोलो सिकोआ के ग्रुप के पास यह मुकाबला लड़ने का अनुभव होता तो इस मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। अब देखना रोचक होगा कि सोलो इस हार का असली ब्लडलाइन से बदला लेने के लिए क्या करने वाले हैं।2- WWE Survivor Series 2024 में मेंस WarGames मैच में नए ब्लडलाइन को बाहरी मदद नहीं मिलीWWE Survivor Series 2024 में नए ब्लडलाइन में अनुभव की कमी ही उनके मेंस WarGames मैच हारने का एकमात्र कारण नहीं था। बता दें, नया ब्लडलाइन हील ग्रुप है और यह फैक्शन अपने अधिकतर मैच जीतने के लिए बाहरी मदद पर निर्भर होता है। हालांकि, नए ब्लडलाइन को मेंस WarGames मैच में किसी तरह की बाहरी मदद नहीं मिली।यही वजह है कि नया ब्लडलाइन मेंस WarGames मैच में कभी भी रोमन रेंस और उनके ग्रुप पर पूरी तरह दबदबा बना नहीं पाया। इस वजह से असली ब्लडलाइन को यह बड़ा मुकाबला जीतने में आसानी हो गई। इस जीत से असली ब्लडलाइन को काफी मोमेंटम मिला है और देखना रोचक होगा कि इस ग्रुप का अगला कदम क्या होने वाला है।1- WWE Survivor Series 2024 में थोड़ी अनबन के बाद रोमन रेंस और सीएम पंक ने मनमुटाव भुलाकर साथ मिलकर मैच लड़ा था View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन ने Survivor Series 2024 में मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम का 5वां मेंबर सीएम पंक को बनाया था। रोमन और पंक ने मनमुटाव भुलाने को लेकर SmackDown के आखिरी एपिसोड में बातचीत भी की थी। इसके बावजूद मेंस WarGames मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अनबन देखने को मिली थी।यही नहीं, रेंस ने सीएम को गलती से स्पीयर लगा दिया था। इसके बाद सीएम पंक और रोमन रेंस मुकाबले के दौरान एक-दूसरे को हमले से बचाते हुए दिखाई दिए। पंक और रेंस ने मैच में साथ मिलकर लड़ना भी शुरू कर दिया। यही नहीं, इन दोनों ने ही अंत में सोलो सिकोआ को अपना-अपना फिनिशर लगाकर मैच खत्म किया था। अगर ये दोनों दिग्गज Survivor Series में मुकाबले के दौरान मनमुटाव नहीं भूलाते तो शायद बेबीफेस टीम मेंस WarGames मैच नहीं जीत पाती।