SmackDown के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही हफ्ते में फैंस को कई जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। स्मैकडाउन के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड किया और इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स का प्रदर्शन काफी ज्यादा जबरदस्त रहा।हालांकि इस मैच के दौरान एक गौर करने वाली चीज देखने को मिली। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराने के लिए सबमिशन मूव का इस्तेमाल किया और इसी से उन्हें जीत मिली। रोमन रेंस के साथ ऐसा काफी समय से नहीं देखा गया गया और इसी वजह से हर कोई यह सोच रहा होगा कि रोमन रेंस ने इस मूव का इस्तेमाल क्यों किया।यह भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस ने अपने दुश्मन को बुरी तरह पीटा, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हुआ चौंकाने वाला अंतइस आर्टिकल में रोमन रेंस द्वारा नए सबमिशन मूव का इस्तेमाल करने के कारणों पर नजर डालेंगे:#) रोमन रेंस एक हील हैं और उन्हें नए फिनिशर की जरूरत हैCHAOS to close out the season premiere of #SmackDown on @FOXTV!#UniversalTitle @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/7ZwX0k3tL4— WWE (@WWE) October 17, 2020रोमन रेंस के पास पहले से ही दो खतरनाक मूव सुपरमैन पंच और स्पीयर है ही, लेकिन बेबीफेस मूव्स रहे हैं। इसी वजह से रोमन रेंस यह नहीं चाहते कि क्राउड उनके लिए रूटिंग करें। नए फिनिशर के पीछे फैंस एकदम से नहीं आते, क्योंकि उन्होंने पहले यह नहीं देखा होता है। हम सभी को पता है कि रैंडी ऑर्टन RKO की तैयारी किस तरह करते हैं, लेकिन रोमन रेंस Guillotine सबमिशन मूव का इस्तेमाल करने से पहले ऐसा कुछ नहीं करते हैं। इसी वजह से यह मूव और भी ज्यादा खास और खतरनाक हो जाता है।यह भी पढें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 16 अक्टूबर, 2020