#) रोमन रेंस को पुराने किरदार से अलग करने के लिए
WWE में रोमन रेंस का मौजूदा किरदार पॉल हेमन के साथ है और यह पहले वाले से बिल्कुल अलग है। रोमन रेंस काफी समय से एक ही किरदार में नजर आ रहे थे और उन्हें बदलाव की जरूरत थी।
रोमन रेंस न सिर्फ पहले के मुकाबले अलग तरह से पेश आते हैं, बल्कि उनका इनरिंग गियर भी चेंज हो गया है। रोमन रेंस के प्रोमो में सुधार हुआ है और उनके साथ पॉल हेमन जुड़ गए हैं, जोकि ज्यादातर टॉकिंग करते हैं। रोमन रेंस के पुराने किरदार की यादों को मिटाने के लिए अब नए मूव्स को लाया जा रहा है। इस सबमिशन मूव से रेंस ने नए दौर की शुरुआत भी की है।
Edited by मयंक मेहता