#) स्टोरीलाइन को देखते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ स्पीयर कारगर नहीं होने वाला था
ऐसा नहीं है कि रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपने नॉर्मल मूव्स का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने स्पीयर के खिलाफ किकआउट किया था। इसी वजह से रोमन रेंस नए मूव के साथ आए, जिससे वो बिग मैन को हरा पाए।
स्टोरीलाइन को देखते हुए यह मैच काफी शानदार था और इस मैच में वो स्ट्रोमैन को स्पीयर से हरा नहीं पा रहे थे। एक महान चैंपियन किसी भी स्थिति में खुद को ढाल लेता है, जोकि उन्होंने लो ब्लो और सबमिशन मूव के साथ किया।
Edited by मयंक मेहता