Roman Reigns: WWE में अगले इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में दो Elimination Chamber मैच देखने को मिलते हैं। इस साल भी रोमन रेंस (Roman Reigns) Elimination Chamber मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड नहीं करेंगे।
बता दें, इस साल एक विमेंस Elimination Chamber मैच देखने को मिलने वाला है और इस मैच के विजेता को WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा। वहीं, दूसरे Elimination Chamber मैच में ऑस्टिन थ्योरी को अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस इस साल भी Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड नहीं करेंगे।
4- WWE Elimination Chamber मैच में रोमन रेंस के उनका टाइटल गंवाने का खतरा होता
Elimination Chamber मैच के दौरान रिंग स्टील स्ट्रक्चर से घिरा होता है और इस मैच में कुल 6 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। यह एलिमिनिशेन बेस्ड मैच होता है और मैच में आखिर तक बने रहने वाला सुपरस्टार यह मैच जीत जाता है। अगर रोमन रेंस की बात की जाए तो वो अपने अधिकतर मैच द ब्लडलाइन की मदद से जीतते हुए दिखाई दिए हैं।
हालांकि, इस मल्टी-मैन मैच के दौरान द ब्लडलाइन शायद ही रोमन रेंस की मदद कर पाते। यही नहीं, संभव यह भी है कि बाकी सुपरस्टार्स रोमन रेंस को इस मैच से एलिमिनेट करने के लिए एक साथ मिलकर काम कर सकते थे। इस स्थिति में रोमन रेंस अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल गंवा सकते थे। शायद यही कारण है कि ट्राइबल चीफ इस साल भी Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड नहीं करेंगे।
3- WWE WrestleMania 39 से पहले रोमन रेंस के चोटिल होने का रिस्क नहीं ले सकती है
रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और वो WrestleMania 39 में बहुत बड़े मैच का हिस्सा हैं। देखा जाए तो Elimination Chamber मैच काफी खतरनाक होते हैं और इस मैच के दौरान सुपरस्टार्स के चोटिल होने का खतरा बना होता है।
बता दें, बॉबी लैश्ले पिछले साल Elimination Chamber मैच में WWE चैंपियन के रूप में उतरे थे लेकिन इस मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे। यही नहीं, उन्हें अपनी WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। शायद यही कारण है कि WWE ने रोमन रेंस को इस साल भी Elimination Chamber मैच से दूर रखा है।
2- WWE ने Elimination Chamber मैच के जरिए यूएस चैंपियनशिप की वैल्यू को बढ़ाना बेहतर समझा
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप लंबे समय से कंपनी का मुख्य आकर्षण बना हुआ है। इस टाइटल को लाइमलाइट में बनाए रखने के लिए Elimination Chamber में डिफेंड किए जाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, यूएस चैंपियनशिप के Elimination Chamber मैच में डिफेंड किए जाने की वजह से इस टाइटल की वैल्यू बढ़ सकती है।
शायद यही कारण है कि WWE ने Elimination Chamber में रोमन रेंस का मैच बुक करने के बजाए इस मैच में यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड करना बेहतर समझा। बता दें, ऑस्टिन थ्योरी मौजूदा यूएस चैंपियन हैं और यह देखना रोचक होगा कि वो Elimination Chamber के बाद भी यूएस चैंपियन बने रहते हैं या नहीं।
1- WWE Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन का मैच कराने के लिए
WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन ने Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस पर हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। मौजूदा समय में फैंस का रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन के इस फिउड पर ध्यान फोकस हो चुका है। इस वजह से WWE का इस फिउड को इग्नोर करते हुए ट्राइबल चीफ को Elimination Chamber मैच में टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक करना सही नहीं होता।
शायद यही कारण है कि रोमन रेंस को इस मैच से दूर रखा गया है। रिपोर्ट्स की माने तो रोमन रेंस Elimination Chamber 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। देखा जाए तो यह इवेंट सैमी ज़ेन के होमटाउन में होना है। यही कारण है कि अगर यह मैच होता है तो इस मैच में सैमी ज़ेन को एरीना में मौजूद फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।