5 कारणों से WWE Elimination Chamber में Roman Reigns को Sami Zayn पर बड़ी जीत मिली

wwe elimination chamber subtly
Elimination Chamber में रोमन रेंस की जीत के कारण

Roman Reigns: WWE Elimination Chamber 2023 में कई धमाकेदार मुकाबले हुए, वहीं मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैमी ज़ेन (Sami Zayn) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ने खूब सुर्खियां बटोरीं। उनका मैच बहुत जबरदस्त रहा, जिसमें द ब्लडलाइन मेंबर्स के अलावा एक पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का इंटरफेरेंस भी देखा गया।

इस मैच का अंत जबरदस्त अंदाज में हुआ, जहां 2 मौकों पर रेफरी भी धराशाई हो गया था। WrestleMania 39 के मेन इवेंट की दृष्टि से भी ये मैच बहुत महत्वपूर्ण रहा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं Elimination Chamber 2023 में Roman Reigns की सैमी ज़ेन पर जीत के 5 कारणों के बारे में।

#)अब Roman Reigns WrestleMania मैच के लिए पूरी तरह Cody Rhodes पर ध्यान दे पाएंगे

कोडी रोड्स ने 2023 मेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania 39 में Roman Reigns को चैलेंज करने का फैसला लिया था, लेकिन इस मैच के होने पर संकट के बादल छाए हुए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि Elimination Chamber 2023 में ट्राइबल चीफ को सैमी ज़ेन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। इसलिए लोगों के मन में सवाल उमड़ रहा था कि आखिर मेनिया में कोडी का सामना किससे होगा।

अब Roman Reigns की ज़ेन पर जीत के बाद ये तय हो गया है कि उनका सामना WrestleMania मेन इवेंट में द अमेरिकन नाइटमेयर से होगा। कोडी को इस समय कंपनी के टॉप बेबीफेस के रूप में दिखाया जा रहा है और ज़ेन को हराने के बाद रोमन अपना पूरा ध्यान द कोडी पर लगा पाएंगे।

#)रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की वन-ऑन-वन स्टोरीलाइन का अंत करने के लिए

सैमी ज़ेन ने पिछले साल WrestleMania 38 के बाद द ब्लडलाइन में शामिल होने की कोशिशें शुरू की थीं। वो आगे चलकर इस ग्रुप के Honorary मेंबर बने, लेकिन जब Royal Rumble 2023 में ज़ेन के दोस्त केविन ओवेंस को बुरी तरह पीटा गया तब ज़ेन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए, इसलिए उन्होंने ट्राइबल चीफ पर हमला कर दिया था।

इसके बाद ज़ेन को रोमन के खिलाफ सिंगल्स मैच मिला, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 39 में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस टीम बनाकर द उसोज़ को टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करेंगे। इस एंगल को आगे बढ़ाने के लिए रोमन और सैमी की वन-ऑन-वन स्टोरीलाइन का अंत जरूरी था।

#)Elimination Chamber इस ऐतिहासिक टाइटल रन के अंत के लिए आदर्श इवेंट नहीं था

WWE ने Elimination Chamber को साल 2010 में प्रीमियम लाइव इवेंट का दर्जा दिया था और इस इवेंट को हार्डकोर रेसलिंग से सुसज्जित मैचों के लिए पहचाना जाता है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस बार भी Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि Roman Reigns का टाइटल रन कितना आइकॉनिक रहा है।

रेंस पिछले 900 दिनों से भी ज्यादा समय से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं, वहीं WWE चैंपियनशिप भी WrestleMania 38 के बाद से उनके पास है। Elimination Chamber एक बड़ा इवेंट है, लेकिन इस तरह के टाइटल रन का अंत WrestleMania जैसे आइकॉनिक इवेंट में ही बुक किया जाना चाहिए, जिसे साल के सबसे बड़े स्तर पर होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स में से एक माना जाता है।

#)चैंपियन बनने से पहले सैमी ज़ेन को एक लंबे सिंगल्स रन की जरूरत

केवल पिछले एक साल की बात करें तो सैमी ज़ेन की स्टार पावर में बहुत जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। Roman Reigns और द ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन में उनके शानदार काम ने उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले प्रो रेसलर्स में से एक बना दिया है।

उन्हें Elimination Chamber 2023 से पूर्व बहुत जबरदस्त लय हासिल थी और फैंस का भरपूर समर्थन भी मिल रहा था, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि उन्हें चैंपियन बनाने से पहले WWE को उनके सिंगल्स कैरेक्टर को लॉन्ग-टर्म के लिए बिल्ड करना चाहिए। उन्हें अगर अभी चैंपियन बना दिया गया होता तो शायद उनका भी वही हाल होता जैसे चैंपियनशिप हारने के बाद कोफी किंग्सटन का हुआ था। अब ऐसा लगता है जैसे कोफी का सिंगल्स करियर जैसे कहीं खो गया है।

#)सैमी ज़ेन के चैंपियन बनने के कारण इस स्टोरीलाइन में केविन ओवेंस का महत्व कम हो जाता

Survivor Series WarGames के बिल्ड-अप में केविन ओवेंस ने द ब्लडलाइन की विरोधी टीम को जॉइन किया था। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे, लेकिन बार-बार ऐसे संकेत दिए जाते रहे कि ये दोनों रियल लाइफ फ्रेंड्स बहुत जल्द साथ आ सकते हैं। वहीं Royal Rumble 2023 में ज़ेन ने ओवेंस को बचाने के लिए Roman Reigns पर अटैक कर दिया।

जैसा कि हमने आपको बताया कि WrestleMania 39 में एक धमाकेदार टैग टीम चैंपियनशिप मैच की उम्मीद की जा रही है, इसलिए इस स्टोरीलाइन में केविन ओवेंस का महत्व बढ़ जाता है। अगर Elimination Chamber में सैमी ज़ेन सिंगल्स चैंपियन बन गए होते तो मेनिया के संभावित टैग टीम चैंपियनशिप मैच का कोई महत्व नहीं रह जाता और साथ ही केविन का कैरेक्टर बिल्ड भी व्यर्थ चला जाता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now