4 कारणों से Seth Rollins को WWE में Roman Reigns और Dean Ambrose से ज्यादा सफलता मिली

seth rollins wwe roman reigns dean ambrose
सैथ रॉलिंस को WWE में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ से ज्यादा सफलता मिली?

Seth Rollins: WWE में साल 2012 में जैसे एक नए युग की शुरुआत हुई थी क्योंकि उसी साल के अंतिम सत्र में द शील्ड नाम के फैक्शन का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था। रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose) ने आगे चलकर कई दिग्गज सुपरस्टार्स की मुश्किलें बढ़ाईं और इस तरह की बुकिंग ने उन्हें खूब फेम दिलाया।

इस टीम के तीनों मेंबर्स आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन बने, लेकिन किसी को कम तो किसी को अधिक सफलता मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 कारणों के बारे में आपको बताएंगे, जो बताते हैं कि WWE में सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ से अधिक सफलता मिली।

#)WWE में सैथ रॉलिंस को बेहतर स्टोरीलाइंस मिलीं

वो सैथ रॉलिंस ही थे जिन्होंने साल 2014 में अपने पार्टनर्स, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ को धोखा देकर द शील्ड का अंत किया था। इसी के साथ तय हो चला था कि सबसे पहले रॉलिंस को बड़ा स्टार बनाने की कोशिश की जाएगी और ऐसा हुआ भी क्योंकि अगले ही कुछ महीनों में वो कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक के रूप में खुद को स्थापित कर चुके थे।

ब्रॉक लैसनर के साथ सैथ और रोमन की पहली फ्यूड्स को उठाकर देखें तो द आर्किटेक्ट और लैसनर की फ्यूड ज्यादा बड़े आकर्षण का केंद्र बनी थी क्योंकि 2015 में रोमन को लोग बेबीफेस के रूप में अधिक पसंद नहीं कर रहे थे। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच समेत अन्य दिग्गजों के साथ फ्यूड्स ने उन्हें ज्यादा बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद की थी और रॉलिंस ने इन मौकों का भरपूर फायदा भी उठाया, इसी वजह से वो आज WWE के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बन पाए हैं।

#)उनकी इन-रिंग एबिलिटी अच्छी है

2020 में हील टर्न लेने से पहले रोमन रेंस के करियर पर नजर डालें तो कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस होते हुए भी क्राउड नियमित रूप से उन्हें बू करता था। उन्हें कई बार अच्छा प्रोमो करने में संघर्ष करते देखा जाता था, दूसरी ओर डीन एम्ब्रोज़ को कभी एक सीरियस कैरेक्टर सौंपा ही नहीं गया।

ये बात किसी से छुपी नहीं कि रोमन और एम्ब्रोज़ की तुलना में रॉलिंस एक बेहतर इन-रिंग परफॉर्मर हैं और द विजनरी किरदार में उनका हर एक प्रोमो जबरदस्त साबित हो रहा था, जो बताता है कि रॉलिंस को एक कम्पलीट पैकेज कहना गलत नहीं होगा, जो अपने साथ दूसरे रेसलर्स को मजबूत दिखाना अच्छे से जानते हैं।

#)द अथॉरिटी के साथ आने से उन्हें बहुत फायदा हुआ

जैसा कि हमने आपको बताया कि 2014 में सैथ रॉलिंस ने द अथॉरिटी को जॉइन कर द शील्ड में अपने पार्टनर्स को धोखा दे दिया था। चूंकि अथॉरिटी को ट्रिपल एच लीड कर रहे थे, इसलिए उनकी निगरानी में काम कर जाहिर तौर पर रॉलिंस को बहुत फायदा होने वाला था, यहां तक कि उन्होंने ट्रिपल एच के फिनिशिंग मूव, पेडिग्री का भी इस्तेमाल किया।

ट्रिपल एच, रॉलिंस को एक रेसलर के तौर पर बहुत पसंद करते हैं, इसलिए उन्हें सबसे पहले हील टर्न के जरिए फेम दिलाने की कोशिश की गई। वहीं द अथॉरिटी से रैंडी ऑर्टन और केन जैसे बड़े सुपरस्टार्स का जुड़ना भी रॉलिंस को खूब फायदा पहुंचा कर गया। कुछ समय बाद जब द शील्ड के पूर्व मेंबर ने बेबीफेस टर्न लिया तब ट्रिपल एच के साथ स्टोरीलाइन ने उनके WWE करियर को एक नई उड़ान दी थी।

#)उन्हें NXT से बड़े स्टार के रूप में बिल्ड किया गया

सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, और डीन एम्ब्रोज़ ने करीब-करीब एक ही समय पर WWE को जॉइन किया था। साल 2010 में NXT नाम के डेवलपमेंटल ब्रांड की शुरुआत की गई और उसके करीब 2 साल बाद NXT चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण किया गया। आप शायद इस बात से वाकिफ ना हों कि सैथ रॉलिंस ही सबसे पहले NXT चैंपियन बने थे।

डेवलपमेंटल ब्रांड्स में रॉलिंस कई अच्छी फ्यूड्स का हिस्सा रहे, जिन्होंने उन्हें एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में खुद को साबित करने में अहम योगदान दिया। उनकी तुलना में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ने बहुत कम समय NXT में काम किया था। इसलिए ये कहा जा सकता है कि रॉलिंस का बड़ा स्टार बनना पहले से तय था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now