WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 अब बीती बात हो चला है और उसके बाद ड्राफ्ट को भी अमल में ला दिया गया है। इसलिए अधिकतर सुपरस्टार्स को अब नई स्टोरीलाइन में काम करने का मौका मिलेगा। इसी तरह इस हफ्ते रॉ (Raw) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को भी नई स्टोरीलाइन मिली है।WWE@WWE.@FinnBalor wants the one title he has never held.The #WWEChampionship!#WWERaw5:43 AM · Oct 26, 20212040294.@FinnBalor wants the one title he has never held.The #WWEChampionship!#WWERaw https://t.co/6RAhVoxtVwRaw की शुरुआत WWE चैंपियन बिग ई के सैगमेंट से हुई, जिसमें सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, फिन बैलर और रे मिस्टीरियो ने दखल देकर चैंपियनशिप मैच मिलने का दावा किया। तभी सोन्या डेविल ने नए चैलेंजर का पता लगाने के लिए चारों सुपरस्टार्स के बीच नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच की घोषणा की।मेन इवेंट में रॉलिंस vs ओवेंस vs बैलर vs मिस्टीरियो फैटल-4-वे मैच हुआ, जिसमें रॉलिंस जीत दर्ज कर बिग ई के नए चैलेंजर बन गए हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़े कारणों के बारे में जिनसे सैथ रॉलिंस को WWE चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए बुक किया गया।WWE चैंपियन बिग ई को एक टॉप हील चैलेंजर की जरूरतWWE@WWEMonday Night Rollins is BACK and better than ever! #WWERaw #WWETitle @WWERollins10:01 AM · Oct 26, 2021680105Monday Night Rollins is BACK and better than ever! #WWERaw #WWETitle @WWERollins https://t.co/kFHG9m79Cpबिग ई कुछ समय पहले ही अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे और Crown Jewel पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर को हराकर पहली बार अपने टाइटल को डिफेंड भी किया। उन्हें शुरुआत से ही बड़े बेबीफेस चैंपियन के रूप में दिखाया गया है और Raw का टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बनने के लिए उन्हें रेड ब्रांड के टॉप हील सुपरस्टार्स को मात देनी होगी।सैथ रॉलिंस को हाल ही में SmackDown से Raw में ड्राफ्ट किया गया है और पिछले कुछ समय से एक बेहतरीन हील रेसलर का किरदार निभा रहे हैं। आपको यह भी याद दिला दें कि पिछले कुछ सालों में रॉलिंस अधिकतर मौकों पर दूसरे स्टार्स को पुश दिलाने में मदद करते आए हैं। वहीं इस बार वो बिग ई को कंपनी के बड़े बेबीफेस चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं।