Reasons Triple H Should Resign: ट्रिपल एच (Triple H) ने साल 2022 में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) द्वारा दिए इस्तीफे के WWE की जिम्मेदारी संभाली थी। फैंस को द गेम से काफी उम्मीदें थीं और दिग्गज ने कई बेहतरीन निर्णय भी लिए। हालांकि, ट्रिपल एच ने भी मौजूदा समय में कई बेकार फैसले लेना शुरू कर दिया है और इस चीज का शोज पर काफी असर पड़ा है। अब फैंस भी दिग्गज की आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे हैं इसलिए अब उनका पद छोड़ देना ही सही रहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ट्रिपल एच को इस्तीफा देकर WWE की जिम्मेदारी छोड़ देनी चाहिए।
4- ट्रिपल एच विमेंस डिवीजन में टॉप WWE सुपरस्टार्स को छोड़कर बाकी रेसलर्स को बेकार बुकिंग दे रहे हैं
WWE के विमेंस डिवीजन में बेहतरीन रेसलर्स की कोई कमी नहीं है। हालांकि, रिया रिप्ली, शार्लेट फ्लेयर, नाया जैक्स, लिव मॉर्गन जैसी कुछ बड़ी स्टार्स को छोड़ दिया जाए तो बाकी विमेंस डिवीजन पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बाकी विमेंस सुपरस्टार्स को ध्यान में रखकर Raw और SmackDown में क्रमश: विमेंस आईसी और यूएस चैंपियनशिप के रूप में दो मिड कार्ड टाइटल्स जरूर लाए गए। हालांकि, अभी तक इसका कोई फायदा नहीं हुआ है और इन दोनों टाइटल्स को कुछ खास महत्व नहीं दिया जा रहा है।
3- ट्रिपल एच का कई NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में लाने के बाद WWE से रिलीज कर देना
बैरन कॉर्बिन, इंडी हार्टवेल, ब्लेयर डेवनपोर्ट, डाइजैक, कैमरन ग्राइम्स जैसे कई सुपरस्टार्स NXT में काफी अच्छा कर रहे थे। ट्रिपल एच इन रेसलर्स समेत कई NXT स्टार्स को मेन रोस्टर में लेकर आए लेकिन उन्हें सही तरह बुक नहीं कर पाए। जब पूर्व NXT रेसलर्स का मोमेंटम समाप्त हो गया तो उनमें से कइयों को रिलीज कर दिया गया। हाल ही में भी WWE ने कई सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया है। ऐसा करके ट्रिपल एच ने इन रेसलर्स के करियर के साथ खिलवाड़ किया है इसलिए उनका इस्तीफा दे देना ही सही रहेगा।
2- ट्रिपल एच का WWE में चैंपियंस को नियमित रूप से टाइटल रिटेन करने के लिए बुक नहीं करना
ट्रिपल एच के WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद यह भी उम्मीद लगाई गई थी कि वो चैंपियंस को लगातार टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक करेंगे। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि WWE के दोनों वर्ल्ड चैंपियंस समेत बाकी टाइटल होल्डर्स से भी नियमित रूप से टाइटल डिफेंड नहीं कराया गया। इस चीज का चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस पर भी काफी असर पड़ा। ट्रिपल एच का इतना अनुभवी होने के बावजूद इस तरह की गलती करना समझ से परे है और ऐसा लग रहा है कि अब WWE को नए लीडर की जरूरत है।
1- ट्रिपल एच का गलत Royal Rumble विजेता चुनकर WWE WrestleMania 41 का हाइप कम कर देना
WWE यूनिवर्स इस साल जॉन सीना को Royal Rumble मैच जीतते हुए देखना चाहती थी। हालांकि, ट्रिपल एच ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए जे उसो को विजेता बना दिया। सीना की हार के बाद से ही सभी काफी निराश है और इस चीज ने WrestleMania 41 का हाइप कम कर दिया है। यह चीज दर्शाती है कि द गेम ने कितनी बड़ी गलती कर दी है। बता दें, अधिकतर फैंस को शार्लेट फ्लेयर का Royal Rumble विजेता बनना भी पसंद नहीं आया है। यही कारण है कि ट्रिपल एच को अपना पद किसी दूसरे शख्स को दे देना चाहिए ताकि WWE में बेहतर शो देखने को मिल पाए।