WWE में शुरू हुआ रिलीज का तांडव, 5 स्टार्स को निकाला गया बाहर, भारतीय मूल के रेसलर भी शामिल

WWE
सुपरस्टार्स को लेकर आई बुरी खबर (Photo: WWE.com)

WWE Released Many Superstars: Royal Rumble 2025 के बाद WWE में रिलीज का तांडव शुरू हो गया है। कंपनी ने कई स्टार्स को निकाल कर हलचल मचा दी है। WWE द्वारा लिए गए इस फैसले से सभी चौंक गए हैं। आपको बता दें पांच रेसलर्स को बाहर करने की खबर सामने आई है, जिसमें द फाइनल टेस्टामेंट ग्रुप के एकम और रेज़ार भी शामिल हैं। इनको निकाला जाना बहुत ही दुखद न्यूज है।

Ad
Ad

WWE ने एकम, रेज़ार, सोन्या डेविल, हॉल ऑफ फेमर पॉल एलरिंग और ब्लेयर डेवनपोर्ट को रिलीज किया है। डेवनपोर्ट को पिछले साल ब्लू ब्रांड में चुना गया था। इससे पहले NXT में उन्होंने जबरदस्त काम किया था। मेन रोस्टर में उनका करियर ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। शुरुआत में उन्होंने नेओमी को हराकर अपना दम दिखाया लेकिन उसके बाद उनकी बुकिंग पर ध्यान नहीं दिया गया। वो लंबे समय से रिंग में नज़र नहीं आईं थीं। अब तो WWE ने उन्हें बाहर ही कर दिया है।

Ad

ऑथर्स ऑफ पेन के एकम और रेज़ार का करियर भी WWE में ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। सितंबर, 2020 में इन्हें रिलीज कर दिया गया था। 2023 में फिर इनकी कंपनी में वापसी हुई। दोनों के द फाइनल टेस्टामेंट में शामिल होने के बाद लगा कि बड़ा पुश दिया जाएगा लेकिन ये नहीं हुआ। ट्रिपल एच और उनकी टीम द्वारा भारतीय मूल के एकम के ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि, दोनों ने हमेशा अपने काम से खूब वाहवाही लूटी।

WWE ने सोन्या डेविल को लेकर भी उठाया बड़ा कदम

सोन्या डेविल को रिलीज करना भी WWE का चौंकाने वाला कदम है। डेविल भी लंबे समय से WWE में काम रही थीं। उन्हें समय-समय पर पुश भी दिया गया। रिंग में उन्होंने हमेशा अपने एक्शन से सभी का दिल जीता। हालांकि, पिछले कुछ साल उनके लिए ज्यादा खास नहीं रहे। ज्यादातर वो WWE टीवी से बाहर ही रहीं। खैर सिलसिला अभी रूका नहीं है। कंपनी द्वारा कुछ अन्य स्टार्स को भी निकाला जा सकता है। वैसे अब बैकस्टेज में भी काफी गहमागहमी हो गई होगी। रेसलर्स चिंता में पड़ गए होंगे। हो सकता है कि आने वाले दिनों में और छंटनी हो जाए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications