3 महीने से गायब चल रहे WWE स्टार को लेकर अच्छी खबर, फ्यूचर प्लान पर हुआ बड़ा खुलासा

WWE
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ा अपडेट (Photo: WWE.com)

Blair Davenport Future Plan: इस साल ड्राफ्ट में ब्लेयर डेवनपोर्ट (Blair Davenport) को WWE SmackDown में चुना गया था। उनका नाम पहले से ही काफी चर्चा में था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने नेओमी को हराकर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद लगा कि उनका करियर ऊंची उड़ान भरेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लंबे समय से वो रिंग में नज़र नहीं आई हैं। ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच और उनकी टीम के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है। खैर अब डेवनपोर्ट के पुश को लेकर अच्छी खबर सामने आई है।

Ad

ब्लेयर डेवनपोर्ट ने NXT में भी अपने काम से सभी का दिल जीता था। अपने काम की बदौलत ही उन्होंने मेन रोस्टर में जगह बनाई। अगस्त तक रिंग में उनकी उपस्थिति देखने को मिली थी लेकिन उसके बाद वो अचानक गायब हो गईं। 23 अगस्त, 2024 को उन्होंने WWE टीवी पर अपना अंतिम मैच लड़ा था। देखा जाए तो WWE द्वारा उनके साथ गलत किया जा रहा है। डेवनपोर्ट रिंग में धमाकेदार काम करने का माद्दा रखती हैं।

Sportskeeda Wrestling के डॉक्टर क्रिस फेदरस्टोन की रिपोर्ट में ब्लेयर डेवनपोर्ट के फ्यूचर पर प्रकाश डाला गया है। रिपोर्ट के अनुसार डेवनपोर्ट के लिए करंट प्लान है कि उन्हें SmackDown में तब बड़ा पुश मिलेगा जब शो 2025 में 3 घंटे का होगा। रिपोर्ट के अनुसार जनवरी, 2025 से ब्लू ब्रांड का शो तीन घंटे लाइव आएगा। इसका मतलब है कि डेवनपोर्ट को अपने तगड़े पुश के लिए लंबा इंंतजार नहीं करना पड़ेगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मौजूदा समय में जो स्टोरीलाइन चल रही हैं उसमें वो फिट नहीं बैठती हैं। इस वजह से ही उनका प्रयोग नहीं किया जा रहा है।

Ad

WWE रिंग में अच्छा काम कर चुकी हैं ब्लेयर डेवनपोर्ट

ब्लेयर डेवनपोर्ट के लिए अच्छी खबर ये है कि वो WWE की फ्यूचर योजनाओं में शामिल हैं। कहीं ना कहीं ये उनके करियर के लिए बहुत अच्छी बात है। फैंस ने मेन रोस्टर में उन्हें तगड़े पुश मिलने की उम्मीद लगाई थी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। डेवनपोर्ट को अगर बड़ा मौका दिया जाए तो फिर वो किसी को निराश नहीं करेंगी। मेन रोस्टर में अपने छोटे से करियर में वो अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications