WWE की स्थापना आज से कई दशकों पहले हुई थी और 1982 में विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने इस कंपनी को अपने पिता से खरीदा था। उनके कठिन परिश्रम का ही नतीजा है कि आज WWE को प्रो रेसलिंग वर्ल्ड की टॉप ब्रांड का दर्जा प्राप्त है।इस दौरान उन्होंने WrestleMania और SummerSlam जैसे इवेंट्स पर दांव खेला, जो आज प्रो रेसलिंग में सबसे बड़े स्तर पर होने वाले इवेंट्स में गिने जाते हैं। उस समय विंस युवा थे, कुछ कर दिखाने की लालसा थी और वो नए-नए आइडियाज़ लेकर सामने आए जिन्हें उन्होंने सफल भी बनाया।मगर अब उनकी उम्र 76 को भी पार कर चुकी है और अक्सर उन्हें पुराने आइडियाज़ पर काम करते देखा जाता है, इसलिए फैंस निरंतर उनके फैसलों के प्रति नाराजगी जाहिर करते रहे हैं। फैंस के नाराज होने से सीधा असर कंपनी के प्रोडक्ट पर पड़ता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 कारणों पर बात करेंगे, जिनकी वजह से विंस मैकमैहन को अब WWE से रिटायर हो जाना चाहिए।पिछले एक दशक में कई टॉप सुपरस्टार्स ने WWE छोड़ीNoDQ.com: WWE and AEW news@nodqdotcomJon Moxley opens up about why he left #WWE and his issues with Vince McMahon nodq.com/news/561142415… #AEW #AEWDON6:48 AM · May 29, 20197128Jon Moxley opens up about why he left #WWE and his issues with Vince McMahon nodq.com/news/561142415… #AEW #AEWDON https://t.co/hkfi9Ot8KAये बात अब जगजाहिर है कि दूसरे प्रोमोशंस की तुलना में WWE में विंस मैकमैहन ने बहुत कड़े नियम बनाए हुए हैं। रेसलर्स के प्रति उनके इस रवैये के कारण पिछले एक दशक में कई टॉप लेवल के सुपरस्टार्स कंपनी छोड़कर जा चुके हैं। इनमें कोडी रोड्स और डीन एंब्रोज (जॉन मोक्सली) जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।साल 2020 में डीन एंब्रोज के AEW को जॉइन करने के बाद एक इंटरव्यू में उनसे AEW और WWE के बीच अंतर पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा,"जब आपको एक पगला चुके 74 वर्षीय व्यक्ति द्वारा लिखी गई 2 पेज लंबी और बेकार स्क्रिप्ट के एक-एक अक्षर को कैमरा के सामने बोलना पड़े। जिसमें ऐसे शब्द लिखे हों, जो आपको बेवकूफ़ साबित कर रहे हों। ऐसी स्क्रिप्ट को लोगों को सामने प्रदर्शित करने पर बहुत अधिक दबाव महसूस होता है।"Bleacher Report@BleacherReportVince McMahon and WWE vs. Cody Rhodes and AEWInside the 'Game of Thrones'-style battle for the pro wrestling throne bit.ly/2mVHXkd10:40 AM · Sep 30, 201951576Vince McMahon and WWE vs. Cody Rhodes and AEWInside the 'Game of Thrones'-style battle for the pro wrestling throne bit.ly/2mVHXkd https://t.co/WWWQcNvVsIवहीं AEW के मौजूदा एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट कोडी रोड्स ने अपने विंस मैकमैहन के साथ संबंधों को लेकर कहा था कि,"मैं जानता था कि मुझे WWE में ज्यादा सफलता मिल सकती थी, मैं वहां काम करते करते तंग आ चुका था। मैंने सोचा कि एक व्यक्ति को अपने काम से खुश करने के बजाय क्यों ना पूरी दुनिया को प्रभावित किया जाए। मुझे नहीं लगता कि वो मुझे एक रेसलर और निजी तौर पर कभी पसंद करेंगे।"