WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली थी। इस शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs किंग वुड्स (King Woods) का शानदार मैच देखने को मिला था। इसके अलावा इस शो के दौरान एक ऐसी भी चीज़ देखने को मिली जिस पर काफी कम लोगों का ध्यान गया था। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज एडम पीयर्स (Adam Pearce) के साथ वॉन वैगनर (Von Wagner) खड़े दिखाई दिए थे।ऐसा लग रहा है कि वॉन वैगनर का एडम पीयर्स के बॉडीगार्ड के रूप में डेब्यू कराया गया है। बता दें, SmackDown में डेब्यू करने से पहले वैगनर NXT का हिस्सा हुआ करते थे और इस ब्रांड में वो काइल ओ'राइली के साथ टैग टीम का हिस्सा थे। देखा जाए तो वैगनर को NXT में डेब्यू किये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था इसलिए इतनी जल्दी उनका मेन रोस्टर डेब्यू कराना हैरान करता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE SmackDown में वॉन वैगनर का इतनी जल्दी डेब्यू कराया गया है।4- WWE सुपरस्टार वॉन वैगनर से विंस मैकमैहन काफी प्रभावित हैंWWE@WWEPer @ScrapDaddyAP, it'll be @SamiZayn vs. @JEFFHARDYBRAND TONIGHT on #SmackDown... and the loser gets removed from the #SmackDown Men's #SurvivorSeries team!7:20 AM · Nov 13, 20211464236Per @ScrapDaddyAP, it'll be @SamiZayn vs. @JEFFHARDYBRAND TONIGHT on #SmackDown... and the loser gets removed from the #SmackDown Men's #SurvivorSeries team! https://t.co/l7v1IfXxoBरिपोर्ट्स की माने तो विंस मैकमैहन, वॉन वैगनर से काफी प्रभावित हैं और उन्हें वैगनर में भविष्य का WrestleMania मेन इवेंट स्टार नजर आता है। यही नहीं, वॉन वैगनर की युवा ऐज से भी तुलना की गई थी। शायद यही वजह हो सकती है कि वॉन वैगनर का इतनी जल्दी WWE SmackDown में डेब्यू करा दिया गया है।WWE NXT@WWENXTFirst #WWENXT match an #NXTTitle Match?Let's see what ya got, @WWEVonWagner.7:05 AM · Sep 15, 2021683110First #WWENXT match an #NXTTitle Match?Let's see what ya got, @WWEVonWagner. https://t.co/ueAk2suQJRयह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में वॉन वैगनर का मेन रोस्टर में किस तरह इस्तेमाल किया जाने वाला है। चूंकि, इस हफ्ते SmackDown में वैगनर, पीयर्स के बॉडीगार्ड के रूप में नजर आए थे, यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि वैगनर फिलहाल SmackDown के साथ-साथ Raw में भी नजर आ सकते हैं। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि वैगनर अपने करियर में आगे चलकर विंस मैकमैहन के उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं।