#3 कोफी किंग्सटन और न्यू डे WWE को मर्चेंडाइज में फायदा कराते हैं
मर्चेंडाइज WWE की कमाई का बड़ा साधन है। WWE ने रोमन रेंस, जॉन सीना, बैकी लिंच और डेनियल ब्रायन जैसे टॉप स्टार्स बनाए हैं। इन सारे सुपरस्टार के फैंस के लिए कंपनी सुपरस्टार्स से जुड़ी अलग-अलग चीजें बेचता है। मर्चेंडाइज में टी-शर्ट, कैप, चैंपियनशिप बेल्ट आदि चीजें शामिल रहती हैं।
इन सारे सुपरस्टार की तरह ही द न्यू डे के कई सारे फैंस हैं जो उन्हें टीवी पर देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। न्यू डे का पूरा ग्रुप अलग-अलग प्रकार की मर्चेंडाइज़ बेचता है। द पॉवर ऑफ पॉजिटिविटी, पेनकेक्स और बूटी-ओस की टी-शर्ट काफी प्रसिद्ध है।
किंग्सटन के चैंपियन बनने के बाद WWE को काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। अगर वह टाइटल हार जाते हैं तो इससे उनकी पॉपुलैरिटी पर नुकसान आ सकता है और WWE को बड़ा नुकसान हो सकता है। कंपनी कभी भी अपना नुकसान नहीं कराएगी। इस वजह से कोफी को ब्रॉक को हराना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- द उसोज़ समेत 4 बार के वर्ल्ड चैंपियन की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई