#2 कोफी की टाइटल रेन अच्छी रही है और उसका अंत इस प्रकार से नहीं होना चाहिए
कोफी किंग्सटन ने रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके बाद उन्होंने हर पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। किंग्सटन ने केविन ओवेंस, डॉल्फ ज़िगलर, डेनियल ब्रायन, समोआ जो और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड की थी।
यह सारे सुपरस्टार्स ने कोफी के साथ शानदार मैच दिए। वहीं ब्रॉक की बात की जाए तो वह छोटे मैच देते हैं। वह रिंग में आकर सुपरस्टार्स को चंद मिनटों में धराशाई कर देते हैं। देखकर लग रहा है कि बीस्ट कोफी को बहुत जल्दी हराकर चैंपियनशिप जीत लेंगे।
अगर ऐसा होता है इससे किंग्सटन का आत्मविश्वास पूरी तरह से गिर जाएगा। किंग्सटन ने बतौर चैंपियन अच्छे मैच दिए हैं और एक बढ़िया चैंपियन के रूप में खुद को प्रस्तुत किया है। उनकी टाइटल रेन का अंत इस प्रकार से नहीं हो सकता। इस वजह से भी ब्रॉक की हार होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी टीमें जिनके हर सदस्य के पास एक समय में चैंपियनशिप मौजूद थी