#3 पुराने लैजेंड्स की बजाय हाल ही के सुपरस्टार्स का इस्तेमाल करना
सऊदी अरब में हुए पिछले कुछ शोज़ का एक और थीम यह रहा है कि उसमें पुराने लैजेंड्स के मुक़ाबलों पर काफी ध्यान होता है। जैसे कि सुपर शोडाउन में अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग मुकाबला हुआ था जिसमें अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को हराया था। इस शो में भी बहुत से फैंस को लगा था कि WWE अंडरटेकर को ला सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह WWE के द्वारा उठाया गया सही कदम है कि लैजेंड्स की बजाय फुल टाइम रेसलर्स के मुक़ाबलों को दिखाया जाए जिससे नए टैलेंट को भी मौका मिल सकता है। जैसे एजे स्टाइल्स बनाम हल्बर्टो और सिजेरो बनाम मंसूर यह दोनों मुकाबले भी काफी अच्छे रहे। टीम फ्लेयर बनाम टीम होगन मुकाबला भी काफी शानदार रहा। WWE ऐसे ट्रेंड को आगे बढ़ा सकती है जिसमें शो को दिलचस्प बनाने के लिए पुराने लैजेंड्स की ज़रूरत ना पड़े। इससे रॉ और स्मैकडाउन में भी नए सुपरस्टार्स को मौका मिलेगा।