Survivor Series 2019 में डेनियल ब्रायन द्वारा द फीन्ड को चुनौती देने के 4 बड़े कारण

Enter caption

इस हफ्ते स्मैकडाउन एपिसोड के मेन इवेंट में मिज़ टीवी का सैगमेंट देखने को मिला था। मिज़ टीवी के इस एपिसोड के लिए डेनियल ब्रायन स्पेशल गेस्ट थे। इस सैगमेंट के दौरान ब्रायन पर पिछले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन द्वारा अटैक पर चर्चा की गई थी।मिज़ टीवी में डेनियल ब्रायन अपने कैरेक्टर में बदलाव का कारण बता रहे थे लेकिन इतनी ही देर में फायरफ्लाई फनहाउस का सैगमेंट शुरू हो गया। यहां ब्रे वायट और ब्रायन के बीच थोड़ी बहस देखने को मिली। इसके बाद पूर्व WWE चैंपियन ने ब्रे को एक चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया।

ये भी पढ़ें: 3 चीज़ें जो सीएम पंक के WWE Backstage में आने के बाद हो सकती हैं

वायट ने बिना समय गंवाए 'यस चैंट्स' का उपयोग करते हुए चैलेंज को स्वीकारा। इसके बाद द मिज़ ने बड़ी घोषणा करते हुए सर्वाइवर सीरीज के लिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया।

क्राउन ज्वेल में सैथ रॉलिंस को हराने के बाद अब ये सोचा जा रहा है कि द फीन्ड को सर्वाइवर सीरीज में आसान प्रतिद्वंदी मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ है नहीं। अब ब्रायन के साथ ऑफिशियल मैच का एलान हो गया है। तो आइए जानते हैं आखिर फीन्ड के खिलाफ डेनियल ब्रायन को क्यों मौका दिया गया।

# स्टोरी को बिल्ड करने के लिए टाइम की कमी हो गई थी

Enter caption

रेसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि सर्वाइवर सीरीज में एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा डेनियल ब्रायन होने वाले थे। मिज का मुकाबला द फीन्ड से था। लेकिन प्लान को बदल दिया गया। सऊदी अरब में फ्लाइट में देरी होने के कारण एक एपिसोड में बिल्डअप नहीं हो पाया था। उस हफ्ते मिज टीवी में वायट आने वाले थे, ऐसा अंत में नहीं हो पाया। इस सैगमेंट की बुकिंग में बाद में देरी से की गई। और फिर WWE को कुछ अलग यहां सोचना था क्योंकि मिज और वायट का बिल्डअप अच्छे से नहीं हो पाया था। डेनियल ब्रायन को इस समय एक अच्छे मैच की जरूरत है। तो इसी वजह से उन्हें मिज की जगह आगे कर दिया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# ब्रायन और वायट की फ्यूड का अच्छे से अंत

Enter caption

पहले भी डेनियल ब्रायन और वायट के बीच मुकाबला हो चुका है। इन दोनों की फ्यूड का अंत पहले अच्छे से नहीं हुआ था। फैंस भी इससे सहमत नहीं थे। वायट ने द वायट फैमिली ज्वाइन करने का आग्रह डेेनियल ब्रायन से पहले किया था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। ये फ्यूड बीच में ही खत्म हो गई थी। फैंस एक बार फिर से इन दोनों के बीच फ्यूड की मांग कर रहे थे। तो इस समय फीन्ड के लिए ब्रायन से अच्छा प्रतिद्वंदी कोई नहीं हो सकता। यहां ये दोनों एक अच्छा मैच देकर फ्यू़ड का अंत अच्छे से कर सकते हैं।

# डेनियल ब्रायन हार को सहन कर सकते हैं

Enter caption

पिछले कुछ महीनों से द फीन्ड को WWE ने ज्यादा से ज्यादा पुश दिया है। तो सर्वाइवर सीरीज में डेनियल ब्रायन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना नामुमकिन है। सैथ रॉलिंस को भी फीन्ड से हारने के बाद नुकसान हुआ है। लेकिन ब्रायन के साथ ऐसा नहीं है। वो अगर हार भी जाते हैं तो उनके पास कई रास्ते आगे हैं। उन्हें हार का दुख नहीं होगा। वो ये सोच सकते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है। ब्रायन फिर से रोमन रेंस के साथ फ्यूड में आ सकते हैं। यहां से वो स्मैकडाउन का नया फेस बन सकते हैं।

#चैलेंजर की कमी होने के कारण

Enter caption

इस समय स्मैकडाउन में उन सुपरस्टार्स की कमी है जो फीन्ड को चुनौती दे सकते हैं। द मिज उनके प्रतिद्वंदी थे लेकिन इसके अलावा स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन ही उन्हें चुनौती दे सकते हैं। इनका मैच पहले से सर्वाइवर सीरीज के लिए बुक है। स्ट्रोमैन के साथ फीन्ड को फ्यूड में अभी नहीं डाल सकते हैं। फिर स्टोरीलाइन आगे के लिए खराब हो जाएगी। स्ट्रोमैन हाल ही में टायसन फ्यूरी से हार कर आए है और अगर फिर हार गए तो नुकसान हो जाएगा। रोमन रेंस अगर फीन्ड के खिलाफ जाते हैं तो फैंस फिर उन्हें बू करेंगे। रोमन रेंस के लिए WWE ऐसा नहीं करना चाहेगा। तो कुल मिलाकर कहा जाए तो डेनियल ब्रायन ही बचते हैं जो फीन्ड को चुनौती दे सकते हैं।

Quick Links