3 चीज़ें जो सीएम पंक के WWE Backstage में आने के बाद हो सकती हैं
सीएम पंक ने आखिर लंबे समय बाद प्रो-रेसलिंग में वापसी की। वह बतौर रेसलर तो नहीं बल्कि एक होस्ट के रूप में वापस आए हैं। पंक ने 2014 में डब्लू डब्लू ई (WWE) से जाने का निर्णय लिया था और इसके बाद वह लंबे समय तक रेसलिंग से दूर रहे।
इस दौरान पंक ने कई मौकों पर बताया था कि अब उन्हें प्रोफेशनल रेसलिंग में कोई रुचि नहीं है। इसके बाद उन्होंने UFC और एक्टिंग में भी हाथ आजमाया लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो सके। पिछले कुछ महीनों से रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि सीएम पंक ने WWE बैकस्टेज नाम के शो के लिए ऑडिशन दिया है।
ये भी पढ़ें: पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने दी WWE के बड़े शो में दस्तक, कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी सामने आई
इस दौरान बताया गया था कि FOX नेटवर्क को उनका ऑडिशन पसंद आ गया है और वह उन्हें अपने शो के लिए साइन कर सकते हैं। पंक ने WWE बैकस्टेज पर डेब्यू करते हुए कहा कि वह अगले हफ्ते के एपिसोड में नजर आने वाले हैं।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 चीज़ों के बारे में जो सीएम पंक की वापसी के बाद हो सकती हैं।
#3 कभी WWE से सम्पर्क न हो
आपको बता दें कि सीएम पंक ने FOX स्पोर्ट्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसमें WWE का कोई हाथ नहीं है, पंक FOX के शो में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में उनके WWE में आने के चांस तो हैं लेकिन उन्होंने पहले भी बताया कि उन्हें अब रेसलिंग करने में कोई रुचि नहीं है।
हो सकता है कि पंक हमें लगातार WWE बैकस्टेज में ही नजर आएं और वह कभी भी WWE के सम्पर्क में नहीं पहुंच पाएं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं