मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में जॉन सीना ने घोषणा की कि वह भी रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। इस मैच के लिए मैकइंटायर ने जीत का दावा पेश किया है। साथ ही हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह वही मैकइंटायर हैं, जिन्होंने कर्ट एंगल को उनके ही एंकल-लॉक मूव से मात दी थी।
मैकइंटायर कई बार यह भी कह चुके हैं कि सीना अब तक के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ और सबसे सफल रैसलरों में शुमार हैं। लेकिन, यह भी सच्चाई है कि ड्रू में उन्हें हराने की क्षमता है।
रैसलिंग की दुनिया के सभी जानकार यह सोच रहे होंगे कि जब सबकुछ सेट हो चुका है तो क्या यह सब आगे की भविष्यवाणी थी। क्या ऐसा हो सकता है कि स्कॉटिश साइकोपैथ और जॉन सीना के बीच भिड़ंत देखने के लिए हम तैयार हैं।
यदि हम गहराई से सोचें तो यह आगे के दिनों में होनी वाली भिड़ंत का क्लाइमेक्स हो सकता है। रॉयल रंबल में जॉन सीना, ड्रू को बाहर कर सकते हैं और यह मैकइंटायर द्वारा बदला लेने और उसके बाद की भिड़ंत का कारण बन सकती है। ऐसे हम उन बातों पर चर्चा करते हैं कि आखिर ऐसा क्या है, जिसके कारण रैसलमेनिया में ड्रू और जॉन सीना के बीच भिड़ंत हो सकती है।
#4 ब्रॉक लैसनर के साथ चैंपियनशिप के लिए भिड़ सकते हैं सैथ रौलिंस
रैसलमेनिया 35 को लेकर लगभग स्टोरी लिखी जा चुकी है। इसकी पूरी संभावना है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रौलिंस ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे और ब्रॉन एक बार फिर लैसनर से हार जाएंगे।
इससे ये होगा कि रैसलमेनिया 35 में ड्रू को मैच नहीं मिलेगा। इसके बाद ड्रू, ब्रॉन के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे लेकिन यह बाद में होगा। रैसलमेनिया को हमेशा से एक मौक बनाने के लिए जाना जाता है और इस बार भी यही हो सकता है। ड्रू बाद में WWE के सबसे बड़े स्टार के साथ भिड़ंत में दिख सकते हैं।
Get WWE News in Hindi Here