WWE WrestleMania 38 के Day 2 में ऐज (Edge) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच मुकाबला हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मैच शानदार रहा। उन्होंने अपने ड्रीम मैच द्वारा फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया। मैच में कई खास पल आए और अंत में एजे स्टाइल्स की जीत के चांस नजर आ रहे थे। अचानक से डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) रिंगसाइड पर आए।इससे स्टाइल्स का ध्यान भटक गया। ऐज ने उनपर स्पीयर लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद उन्होंने डेमियन के साथ सेलिब्रेट किया। सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर ऐज की जीत क्यों हुई। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐज की WrestleMania 38 में एजे स्टाइल्स पर चीटिंग से जीत के कारणों के बारे में बात करेंगे।4- WWE WrestleMania 38 के बाद भी स्टोरीलाइन को जारी रखने के लिएWWE WrestleMania@WrestleMania#WrestleMania @EdgeRatedR @AJStylesOrg @ArcherOfInfamy7:47 AM · Apr 4, 20222189402👀#WrestleMania @EdgeRatedR @AJStylesOrg @ArcherOfInfamy https://t.co/s30HZ6d6fqWrestleMania 38 में ऐज और एजे स्टाइल्स को फैंस लड़ते हुए देखकर खुश थे। हालांकि, दोनों ही ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके बीच फैंस लंबे समय तक दुश्मनी चलते हुए देखना चाहते हैं। साथ ही फैंस उनके बीच सिर्फ एक मैच से खुश नहीं होते। इसी वजह से उनके मुकाबले का अंत इस तरह से हुआ। अब Raw के एपिसोड्स में उनकी दुश्मनी जारी रहेगी। अगर इस मैच का अंत क्लीन तरीके से होता तो शायद दोनों के बीच यह अंतिम मुकाबला रहता। अब एजे स्टाइल्स अपनी हार का बदला लेने के लिए फिर से ऐज को चैलेंज करेंगे। कई लोग चीटिंग से मैच खत्म होने को लेकर निराश थे लेकिन इससे WWE को ही फायदा होगा। 3- ऐज को WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में ताकतवर दिखाने के लिएWWE@WWEThis @EdgeRatedR is DIFFERENT.#WrestleMania7:21 AM · Apr 4, 202267061577This @EdgeRatedR is DIFFERENT.#WrestleMania https://t.co/hmz7BOFSKqWrestleMania WWE का सबसे बड़ा इवेंट है और WWE हमेशा ही इसे खास बनाने की कोशिश करता है। अक्सर बड़े सुपरस्टार्स को इस इवेंट में जीत मिलती है और इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने मैच लड़े और उन्हें जीत मिली। ऐज WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। उनका कद एजे स्टाइल्स से ज्यादा है और इसी कारण उन्हें WrestleMania 38 में ताकतवर दिखाने का निर्णय लिया गया। पिछले साल ऐज को बड़ी हार मिली थी। इसी वजह से WWE ने उन्हें यहां एजे स्टाइल्स के खिलाफ ड्रीम मुकाबले में जीत दिलाई और स्टाइल्स के मुकाबले ज्यादा ताकतवर दिखाया। 2- ऐज और डेमियन प्रीस्ट को साथ लाने के लिएWWE@WWE#WrestleMania @EdgeRatedR @ArcherOfInfamy7:49 AM · Apr 4, 202253801032😮#WrestleMania @EdgeRatedR @ArcherOfInfamy https://t.co/g4eyzg6zYDऐज और डेमियन प्रीस्ट WrestleMania में साथ आ गए और उन्होंने मैच के बाद सेलिब्रेशन किया। डेमियन प्रीस्ट का कैरेक्टर काफी अनोखा था लेकिन फैंस उनसे बोर हो गए थे। उन्हें एक नई शुरुआत की जरूरत थी। दूसरी ओर ऐज ने हाल ही में हील कैरेक्टर को अपनाया था। इसी वजह से दोनों को साथ लाना अच्छी चीज़ रहती। वो फैक्शन या टैग टीम के रूप में शानदार काम कर सकते हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आएगी क्योंकि उनके कैरेक्टर्स एक-जैसे हैं। WWE ने ऐज को डेमियन प्रीस्ट की इंटरफेरेंस के कारण जीत दिलाई क्योंकि वो उन्हें साथ लाना चाहते थे। 1- ऐज के हील कैरेक्टर को बेहतर बनाने के लिएWWE@WWEYou think you know them?#WrestleMania @EdgeRatedR @ArcherOfInfamy8:00 AM · Apr 4, 20225313648You think you know them?#WrestleMania @EdgeRatedR @ArcherOfInfamy https://t.co/gRGfxuySugकुछ हफ्तों पहले Raw के एपिसोड में ऐज का हील टर्न हुआ था। हालांकि, वो पूरी तरह हील के तौर पर नजर नहीं आ रहे थे। वो एजे स्टाइल्स को पहले की तरह बनाने के लिए ऐसा कर रहे थे और इसी कारण फैंस का उन्हें सपोर्ट मिल रहा था। हालांकि, हील कैरेक्टर पर यह चीज़ सही नहीं लगती है। इसी वजह से ऐज को चीटिंग से एजे स्टाइल्स पर जीत मिली और उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को अपने साथ जोड़ा। इससे उन्हें हील के तौर पर फायदा मिलेगा और उन्हें आने वाले समय में बू का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर एजे स्टाइल्स का फैंस सपोर्ट करेंगे। इसी कारण से WWE ने बड़े इवेंट में उन्हें जीत दिलाई।