4 कारण जो साबित करते हैं कि जिंदर महल ने एक हील चैंपियन के तौर पर शानदार काम किया

1

स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के इतिहास में WWE चैंपियनशिप को काफी सम्मान दिया जाता है वहीं इसकी सबसे ज्यादा मांग भी है। पिछले 5 दशकों से WWE चैंपियनशिप का वर्चस्व रहा है। दरअसल फिलहाल 50 सुपरस्टार्स ही हैं, जो अपने आप को WWE चैंपियन कहलवाने में सक्षम हुए हैं, वहीं कई दिकक्तों का सामना करने के बाद जिंदर महल ने भी 170 दिनों तक चैंपियनशिप अपने नाम की है। असल में, ’द मॉडर्न डे महाराजा’ चैंपियन के तौर पर अपने पास इस टाइटल को रखने में योग्य हैं क्योंकि उन्होंने 4 पे-पर-व्यू इवेंट में हिस्सा लेकर इस टाइटल को सफलतापूर्वक बचाया है। हमें जिंदर WWE में सिर्फ इस वजह से अच्छे लगते हैं, क्योंकि वो पूरी तरह से विलन के रूप में ही रहते हैं। WWE में ये सिर्फ मॉडर्न डे के दिनों ही होता है, जहां फैंस और राइटर्स को अक्सर यह दिखाया जाता है कि परफॉर्मर को कैसे पेश होना चाहिए। इसे भी पढ़ें: मैं जिंदर महल के कारण एक प्रो रैसलर नहीं बन पाया

1. वो काफी बेहतरीन विलन हैं

जिंदर महल ने काफी अच्छी तरह से अपने आपको पेश किया हुआ है, दरअसल उनकी कुछ ऐसी काबिलियत हैं, जिसने उन्हें विलन के रूप में टाइटल हासिल करवाया है ये सब शायद उनकी पर्सनैलिटी, रैसलिंग में काबिलियत, उनकी माइक्रोफोन स्किल्स कि वजह से है। WWE चैंपियन ने हाल ही में हील चैंपियन के तौर पर काफी कम समय में WWE यूनिवर्स द्वारा चीयर और बू हासिल किया गया है। दरअसल उससे बेहतर समय कोई नहीं था, जब क्राउड USA! USA! चिल्ला रहा था। जबकि जिंदर ने काफी शांती से अपने चहरे पर मुस्कुराहट के साथ टाइटल को उठाया। यहीं एक साइट है, जोकि हमने हाल ही में अपने चैंपियंस के अंदर नहीं देखी।

2. ये हैं वो 5 WWE चैंपियंस, जिनमें असल में हील नहीं दिखाई दिया

Last five WWE champions, no real heels in sight रैंडी ऑर्टन:

रैंडी पहले विलन के रूप में लड़ा करते थे, लेकिन फिलहाल उन्होंने बेबीफेस रूप हासिल किया हुआ है। दरअसल रॉयल रंबल में और रैसलमेनिया में ब्रे वायट को हराकर उन्होंने जीत हासिल की थी, जिसके बाद से ही वो बेबीफस बन गए हैं। ब्रे वायट: ब्रे वायट को फैंस से काफी सराहना मिली है, उन्होंने फिलहाल विलन का रूप हासिल किया हुआ है। जॉन सीना: उन्होंने अपने पुराने स्कूल के फैंस को काफी उत्तेजित किया हुआ है, WWE यूनिवर्स में उन्होंने बेबीफेस के रूप में काफी फ्रेंडली पर्सनैलिटी बना रखी है। एजे स्टाइल्स: WWE यूनिवर्स में फैंस को काबिलियत दिखाने के लिए उन्होंने विलन का रूप हासिल किया हुआ है। लोगों के बीच अभी भी उनके लिए उत्तेजना देखने को मिलती है वो भी सिर्फ उनकी रिंग के अंदर की काबिलियत को देखकर। डीन एंब्रोज: द शील्ड के जोकर ने हाल ही के रीयूनियन में, अपना सबसे ज्यादा समय WWE रोस्टर में टाइटल हासिल करने में बिताया है। फिलहाल उन्होंने बेबीफेस का रूप हासिल किया हुआ है। 3. एक उल्लेखनीय स्टोरी A remarkable story जिंदर की बॉडी काफी प्रतीकात्मक है, जो उनके ड्रीम्स को पूरा करने के लिए बेहतरीन काम करती है। WWE में फैंस द्वारा बूस और मेमे मिलने के बावजूद, हम में से कोई नहीं बता पाएगा कि वो एक साल के अंदर इतनी जल्दी जॉबर से चैंपियन कैसे बन गए। जिंदर की फिजिकल बॉडी को देखते हुए, उन्होंने ने हाल ही में उस पर काफी काम किया है। 3एमबी को सक्सेस की और बढ़ने के लिए और क्या चाहिए? शायद मैकइंटायर, लेकिन इसके लिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा क्या होता है। 4. हम उन्हें क्यों याद करेंगे? Why we will miss him क्लैश ऑफ चैंपियंस में एजे स्टाइल्स से दूसरी बार हारे जाने के बाद हमें काफी डर लग रहा था, रीमैच में अपनी हार को दोबारा दर्ज करने की वजह से द मॉडर्न डे महाराजा कुछ समय के लिए WWE चैंपियनशिप से दूर हो सकते हैं। दरअसल हम सभी ऐसे आत्मविश्वास रखने वाले, बॉस की तरह स्टेज पर आने वाले और खुशी-खुशी अपने चैलेंजर को चुनौती देने वाले रैसलर को काफी याद करेंगे। WWE में उनकी वापसी की अभी कोई उम्मीद नहीं लगाई जा सकती। वहीं, मॉडर्न एरा के सबसे बेहतरीन पहनावे वाले सुपरस्टार्स में से भी एक हैं जिंदर इन वीडियो में है जिंदर द्वारा सभी के पसंदीदा हील मोमेंट

youtube-cover
लेखक- एंड्रयू, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया