16 बार WWE चैंपियन रह चुके सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने करियर में लगभग सबकुछ हासिल कर लिया। 16 साल के करियर में ऐसे बहुत ही कम चीज़ें हैं जिसे जॉन सीना हासिल नहीं कर पाए। पिछले कुछ समय से जॉन सीना ने रैसलिंग से अपना ध्यान हटाकर अपने हॉलीवुड करियर पर लगा लिया है।
भले ही जॉन सीना कंपनी से जितना भी दूर रहे लेकिन एक बात साफ़ है कि जॉन सीना WWE में धमाकेदार वापसी करेंगे।
इस साल WrestleMania 35 में जॉन सीना, आर ट्रुथ का सामना कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं 4 कारण जिस वजह से जॉन सीना WrestleMania में आर ट्रुथ का सामना कर सकते हैं।
#4 सीना और आर ट्रुथ के बीच का इतिहास
ज़्यादातर फैंस को ये बात नहीं पता कि जॉन सीना और आर ट्रुथ के बीच एक अच्छा ख़ासा इतिहास है। 2011 में आर ट्रुथ और जॉन सीना के बीच दुश्मनी थी जहाँ आर ट्रुथ को लगता था कि उनके खिलाफ साजिश चल रही है।
अगर जॉन सीना और आर ट्रुथ के बीच लोगों को एक मैच देखने को मिलता है तो वो यकीनन रेटिंग के लिहाज़ से महत्वपूर्ण होगा। वैसे भी दोनों रैसलर्स WWE के बड़े दिग्गजों में से एक हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं