4 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन WWE के ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम सुपरस्टार हैं

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

3. रैंडी ऑर्टन दूसरे टैलेंट को आगे बढ़ाते हैं

कोफी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन
कोफी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन

WWE में बात जब दूसरे टैलेंट को आगे बढ़ाने की होती है तो उसमें पहला नाम जॉन सीना का आता है लेकिन अगर आप रैंडी ऑर्टन का रिकॉर्ड देखें तो वह भी इसमें पीछे नहीं हैं। रैंडी बड़ी ही मजबूती से दूसरे टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए तैयार रहे हैं।

रैंडी ऑर्टन को कंपनी में कोफी किंगस्टन, डेनियल ब्रायन, सैथ रॉलिंस समेत कई टैलेंट के साथ मुकाबले में शामिल किया गया, इससे न केवल इन सुपरस्टार्स को फायदा मिला बल्कि रैंडी ने भी कंपनी के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

Quick Links