4 कारण जो ये बताते हैं कि WrestleMania 34 पर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला लाजवाब होगा

WrestleMania 34,

रैसलमेनिया 34 के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और चारों तरफ WWE के इस बड़े पीपीवी की चर्चा चल रही है। रैसलमेनिया 34 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मुकाबला होगा। हालांकि कुछ फैंस बात से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि यहां पर रोमन रेंस को अलग तरह से बुक किया जा सकता था। हमारा ऐसा मानना है कि रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को बुक करना एक अच्छा विचार है और इसके लिए समय दिया जा सकता है। हमारे पास ऐसे 4 कारण है जो ये साबित करेंगे की रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मुकाबला आखिर क्यों बेहतर होगा।

शायद यह मेन इवेंट नहीं होगा

रैसलमेनिया 34 के लिए ऐसा लग रहा है कि WWE शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स को मेन इवेंट के लिए प्लान कर रहा है, क्योंकि कंपनी रैसलमेनिया जैसे शो पर मेन इवेंट के बिना भी रोमन रेंस का क्राउनिंग मोमेंट शानदार करा सकती है। अगर आप पिछले साल रैसलमेनिया 33 पर गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला देखें तो आप देखेंगे कि उनका मुकाबला कोई मेन इवेंट पर नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी एक छोटी सी फिउड ने पूरे शो पर चार चांद लगा दिए थे। हमारे ख्याल से WWE रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मुकाबले को भी कुछ इसी तरह कराने की सोच रहा है। इसे भी पढ़ें: WrestleMania 34 के लिए उत्साहित होने के 5 बड़े कारण

शायद लैसनर का चैंपियन के रुप में सफर खत्म होने आ रहा है

Brock Lesnar,

ऐसा लग रहा है कि जैसे WWE हर वो जो चीज कर रहा है जिससे रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस की जीत हो और रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं। यह ना केवल रोमन रेंस का पहला यूनिवर्सल खिताब होगा बल्कि यह ब्रॉक लैसनर के पिछले एक साल से चैंपियन के सफर को खत्म करेगा। लैसनर पिछले रैसलमेनिया से यूनिवर्सल चैंपियन हैं। WWE यूनिवर्स टाइटल चेंज के लिए व्याकुल है और WWE इसका फायदा जरुर उठाना चाहेगा और रैसलमेनिया 34 पर फाइनली यूनिवर्सल चैंपियनशिप के चैंपियन में बदलाव देखने को मिलेगा।

ब्रॉक लैसनर के WWE छोड़ने की संभावना है

Brock Lesnar,

सभी अच्छी चीजों का एक दिन अंत होता है। ब्रॉक लैसनर WWE के बॉक्स ऑफिस के लिए सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। अफवाहों के मुताबिक ब्रॉक लैसनर WWE के बाहर कई सारी चीजें करना चाहते हैं और ऐसे में वह WWE से जा सकते हैं। इसका मतलब ये होगा कि कंपनी इस साल अपने सबसे बड़े सुपरस्टार को खो देगी। लैसनर WWE से जाते हैं या नहीं, यह तो उनके कॉन्ट्रैक्ट पर निर्भर करता है। खैर WWE के पास यहां पर दो विकल्प हैं, पहला यह कि वह रोमन रेंस को WWE के बॉक्स ऑफिस पर गोल्डन बॉय बना ले या फिर ब्रॉक लैसनर को लंबे समय तक WWE में रखने पर उनकी मांग को पूरा करे।

अंडरटेकर को हराने के बाद लैसनर से पहला मुकाबला

Brock Lesnar, Roman Reigns,

रैसलमेनिया पर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर दोनों ही सुपरस्टार अंडरटेकर को हरा चुके हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों सुपरस्टार के बीच होने वाले मुकाबले में कौन जीत हासिल करता है। यह वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है। रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर को हराने के बाद रोमन रेंस अब रैसलमेनिया 34 पर लैसनर के साथ मुकाबला करेंगे। इस पूरे एक साल के दौरान रोमन रेंस का ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला नहीं हुआ। WWE इस मुकाबले में कुछ एक्सट्रा चीजें जोड़कर इस मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश करेगा। लेखक: ब्रायन थॉर्न्सबर्ग, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव