4 कारण क्यों WWE चैंपियन Brock Lesnar vs Bobby Lashley के मैच को Royal Rumble 2022 के मेन इवेंट में कराना चाहिए 

WWE Royal Rumble में आखिरकार ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का मैच देखने को मिलने वाला है
WWE Royal Rumble में आखिरकार ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का मैच देखने को मिलने वाला है

WWE Royal Rumble 2022 के लिए अब तक कई मैच बुक किये जा चुके हैं। वहीं, WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का मैच रॉयल रंबल (Royal Rumble) में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच है। बता दें, ब्रॉक लैसनर Day 1 इवेंट में हुए फेटल 5वे मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इसके बाद लैसनर के अगले चैलेंजर के लिए पिछले हफ्ते Raw में फेटल 4वे मैच देखने को मिला था।

इस मैच में बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बिग ई कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। यह मैच जीतकर लैश्ले, ब्रॉक लैसनर के नए चैलेंजर बन चुके हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble 2022 के लिए मैच ऑफिशियल कर दिया गया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले के मैच को Royal Rumble 2022 के मेन इवेंट में कराना चाहिए।

4- WWE Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच पहली बार मैच होने जा रहा है

WWE फैंस सालों से ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का ड्रीम मैच होने का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार उन्हें यह मैच देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा लैश्ले भी लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना चाहते थे। यही कारण है कि WWE Royal Rumble में होने जा रहे इस मैच का महत्व और भी बढ़ गया है।

इस वजह से ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले के मैच को Royal Rumble 2022 के मेन इवेंट में कराना चाहिए। हालांकि, अक्सर इस इवेंट का अंत मेंस या विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए होता है लेकिन ऐसा भी देखने को मिल चुका है जहां इस इवेंट को सिंगल्स मैच ने मेन इवेंट किया था। बता दें, Royal Rumble 2013 के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए द रॉक vs जॉन सीना का मैच देखने को मिला था।

3- यह WWE WrestleMania के स्तर का मैच है

WWE Royal Rumble में होने जा रहा ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का मैच पिछले कुछ सालों में हुए सबसे बड़े मैचों में से एक है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह WrestleMania के स्तर का मैच है लेकिन लैसनर के लिए WrestleMania में दूसरा प्लान होने की वजह से इस मैच को Royal Rumble 2022 में कराया जा रहा है।

भले ही, यह मैच WrestleMania में नहीं कराया जा रहा हो लेकिन इस मैच को कम-से-कम Royal Rumble 2022 के मेन इवेंट में तो कराया ही जा सकता है। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले दोनों ही काफी ताकतवर सुपरस्टार्स हैं और वन-ऑन-वन मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स की टक्कर होते हुए देखने में काफी मजा आने वाला है।

2- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले के मैच को लेकर काफी हाइप बिल्ड हो चुका है

WWE ने Royal Rumble 2022 में होने जा रहे ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले के मैच को काफी तेजी से बिल्ड किया है और Day 1 से पहले किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि जल्द ही लैसनर vs लैश्ले का मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, Day 1 में हुए मैच में बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को पूरी तरह डोमिनेट किया था।

यही नहीं, लैश्ले ने एक डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में फेटल 4वे मैच जीतते हुए लैसनर के खिलाफ मैच में जगह बनाई है। इस वजह से ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले के मैच को लेकर काफी ज्यादा हाइप बिल्ड हो चुका है। यही कारण है कि इस मैच को Royal Rumble 2022 के मेन इवेंट में कराया जाना चाहिए।

1- WWE Royal Rumble में होने जा रहे इस मैच में काफी ड्रामा देखने को मिल सकता है

भले ही, WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच होने जा रहा है लेकिन उनका अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड जारी है। यही वजह है कि रोमन इस मैच में दखल देने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा पॉल हेमन और MVP के भी मैच में दखल देने की संभावना है।

इस वजह से इस मैच के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। यही कारण है कि इस मैच को Royal Rumble 2022 के मेन इवेंट में कराना सही रहेगा। इस प्रकार, WWE Royal Rumble इवेंट का शानदार अंत हो पाएगा।

Quick Links