4 बड़े कारण जो बताते हैं कि जल्द हो सकता है कोफ़ी किंग्सटन और सैथ रॉलिंस के बीच विनर टेक्स ऑल मैच

kofi kingston and seth rollins

1) भविष्य की एक छोटी झलक

Ad
kofi kingston and seth rollins

WWE एक ऐसी जगह है जहाँ कोई चीज बिना मतलब के नहीं की जाती। इसका सबसे बड़ा उदाहरण शेन मैकमैहन का WWE वर्ल्ड कप जीतना था। शेन मैकमैहन को वर्ल्ड कप के कारण काफी समय तक आलोचनाओं ने घेरे रखा था। मगर इसका परिणाम रैसलमेनिया में निकल कर आया। इससे न केवल मिज को बेबीफेस टर्न मिला बल्कि रैसलमेनिया में एक बेहतरीन मैच लड़ा गया।

Ad

रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट को ध्यान में रखते हुए इससे अगली रॉ में भी विनर टेक्स ऑल मैच लड़ा गया। किन्तु बदकिस्मती यह रही कि मैच के ख़त्म होने से पहले ही 'द बार' ने दखल दे दिया, जिसके कारण रेफ़री को मजबूरन मैच रद्द करना पड़ा।

बेशक शेमस और सिज़ेरो ने इस मैच को पूरा होने से रोक लिया हो। लेकिन अभी भी कोफ़ी किंग्सटन बनाम सैथ रॉलिंस मैच के प्रति लोगों के मन में दिलचस्पी कम नहीं हुई है। रॉ में कोफ़ी और रॉलिंस के सैगमेंट से यह साफ हो गया है कि जल्द ही भविष्य में एक दूसरे के खिलाफ रिंग साझा करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications