4 कारण जिनकी वजह से ब्रे वायट जल्द ही WWE के अगले अंडरटेकर बन सकते हैं

क्या फीन्ड हो सकते हैं अगले अंडरटेकर?

अगर आप डब्लू डब्लू ई (WWE) के फैन हैं तो आपको सुपरस्टार्स के बनने बिगड़ने की कहानियों से खासी दिलचस्पी होगी, होनी भी चाहिए। क्योंकि एक सुपरस्टार के बनने से लेकर बिगड़ने तक और फिर वापस उसके बनने तक काफी कुछ घटित हो जाता है जोकि फैंस को काफी मज़ेदार लगता है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania इतिहास में द अंडरटेकर के 3 सबसे शानदार मैच

ऐसा ही कुछ तब भी हुआ जब ब्रे वायट ने समरस्लैम के दौरान रिंग में एंट्री की। उनके 'द फीन्ड' वाले अवतार ने मानो तहलका मचा के रख दिया। फिलहाल द फीन्ड स्मैकडाउन लाइव और रॉ दोनों में अच्छी खासी खलबली मचा रहे है।

ब्रे वायट के द फीन्ड अवतार के बाद कमेंटेटर्स ने उनके इस गिमिक की तुलना द अंडरटेकर के साथ करनी शुरू कर दी।

हालांकि अभी ज़्यादा कुछ साफ़ नहीं है लेकिन अगर कुछ रिपोर्ट की मानें तो WWE द फीन्ड को एक मेन रोस्टर में एक स्पेशल अट्रैक्शन की तरह रखने पर विचार कर रहा है।

आइये आपको बताते हैं वो चार वजह कि क्यों विंस मैकमैहन, ब्रे वायट को WWE के अगले अंडरटेकर के तौर पर पेश कर रहे हैं।

#1 वायट तब आगे आए जब कंपनी को एक स्पेशल सुपरस्टार की ज़रुरत थी

Has the AEW effect proved beneficial for the Fiend?

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ऑल एलीट रेसलिंग, WWE को अच्छी खासी चुनौती दे रही है। और इसी के चलते पिछले कुछ समय में कंपनी ने कुछ अहम फैसले भी लिए हैं। जैसे कि पॉल हेमन और एरिक बिशफ को नयी ज़िम्मेदारी देना।

Ad

कंपनी को इस समय किसी ख़ास चीज़ की ज़रुरत थी और ब्रे वायट का द फीन्ड अवतार कंपनी की इस ज़रुरत को पूरा कर सकता है। आपको बता दें कि ऐसे ही अवतारों के साथ आकर द अंडरटेकर ने कई बार कंपनी में एक नयी जान फूंकी है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 रिटायर होने के बाद किसी को तो लेनी होगी अंडरटेकर की जगह

Is Wyatt the one to replace the Undertaker?

भले ही लोग इस बात को ना मानें कि द अंडरटेकर की कोई रिप्लेसमेंट हो सकती है। लेकिन एक बात सच है कि ब्रे वायट अपने लिए अच्छा खासा ऑडियंस बेस बना चुके हैं।

Ad

द फीन्ड, अंडरटेकर की ही तरह खतरनाक हैं और क्रूर हैं। वायट के इस गिमिक को आगे लेकर जाना WWE के लिए फायदा का सौदा हो सकता है।

वैसे भी एक ना एक दिन द अंडरटेकर रिटायर हो जाएंगे ऐसे में कंपनी को अभी से ही उनकी जगह लेने के लिए किसी को तैयार करना होगा और द फीन्ड इस मामले में फिलहाल सबसे आगे हैं।

#3 द फीन्ड की एंट्री वैसा ही माहौल बनता है जैसा द अंडरटेकर की एंट्री से

Is his entrance better than the Undertaker?

ये बात सच है कि द अंडरटेकर के जैसी डरावनी एंट्री फिलहाल किसी की नहीं है। लेकिन द फीन्ड उनसे बेहतर ना सही अपितु उनके जितनी डरावनी एंट्री करने में सक्षम हैं।

Ad

किसी भी सुपरस्टार की के कैरेक्टर का सबसे अहम हिस्सा होता है उसकी एंट्री। और इस मामला में द फीन्ड और द अंडरटेकर लगभग आसपास ही हैं। इन सब चीज़ों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर कंपनी ने वायट के लिए सही स्टोरीलाइन तैयार की तो वो भविष्य के अंडरटेकर हो सकते हैं।

#4 द अंडरटेकर को रिटायर कर सकते हैं द फीन्ड

Will Wyatt retire the Undertaker?

जब से ब्रे वायट द फीन्ड के कैरेक्टर में आए हैं तब से फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि वायट एक ऐसी शक्ति बनकर उभरेंगे जोकि WWE में खलबली मचा कर रखेंगे।

Ad

अब जब द फीन्ड मेन रोस्टर्स में एक स्पेशल अट्रैक्शन के तौर पर दिख रहे हैं, ये काफी हद तक संभव है कि पूर्व ईटर ऑफ़ वर्ल्ड्स ही द अंडरटेकर को रिटायर करें। हालांकि ये काम फिन बैलर और एलिस्टर ब्लैक जैसे रेसलर भी कर सकते हैं लेकिन द फीन्ड में कुछ ख़ास है जोकि अंडरटेकर जैसे दिग्गज रेसलर और लैजेंड को रिटायर कर सकता है।

चूंकि विंस मैकमैहन ये चाहते हैं कि आने वाले समय में द फीन्ड और द अंडरटेकर की तुलना की जाए इसीलिए इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि भविष्य में पूर्व ईटर ऑफ़ वर्ल्ड्स ही द डैडमैन को रिटायर करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications