3- जिंदर महल की मदद से दोनों सुपरस्टार्स को टैग टीम डिवीजन में आगे लाने के लिए
WWE का टैग टीम डिवीजन काफी ज्यादा कमजोर है। देखा जाए तो पिछले कुछ समय में WWE ने SmackDown के टैग टीम डिवीजन को बेहतर कर दिया था। इसके साथ ही Raw में भी कई सुपरस्टार्स ने मिलकर टैग टीम बना ली है। पिछले कुछ समय में रिडल और रैंडी ऑर्टन साथ आए हैं। इसके अलावा एजे स्टाइल्स और ओमोस ने टैग टीम डिवीजन में कदम रखा है।
वाइकिंग रेडर्स की जबरदस्त वापसी हुई है। ऐसे में देखकर संकेत मिल रहे हैं कि WWE अपने Raw ब्रांड में कुछ टैग टीमों को ला रहा है। इसके चलते ही शैंकी और वीर को Raw में लाया गया। वो जिंदर महल के साथ रहते हुए टैग टीम डिवीजन में कदम रखते हैं। ऐसे में महल के साथ रहने से उन्हें टैग टीम डिवीजन में जगह मिल जाएगी।
Edited by Ujjaval Palanpure