4 कारण क्यों WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते  SmackDown में नजर आने वाले हैं 

WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते SmackDown में नजर आने वाले हैं
WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते SmackDown में नजर आने वाले हैं

WWE Day 1 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को अंतिम समय में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए फेटल 5वे मैच में शामिल किया गया था। यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ था और अंत में, लैसनर, बिग ई (Big E) को F5 देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस जीत के साथ ही लैसनर अपने करियर में 6वीं बार WWE चैंपियन बने। लैसनर के चैंपियन बनने के बाद इस हफ्ते Raw में उनका पॉल हेमन के साथ रीयूनियन भी देखने को मिला था।

यही नहीं, लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी के लिए इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस और बिग ई के बीच फेटल फोर वे मैच देखने को मिला था। लैश्ले यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे और अब उन्हें Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। भले ही, लैसनर वर्तमान समय में बॉबी लैश्ले के साथ फ्यूड में आ चुके हैं लेकिन Raw में उन्होंने ऐलान किया कि वो इस हफ्ते SmackDown में नजर आने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते SmackDown में नजर आने वाले हैं।

4- WWE SmackDown में रोमन रेंस के साथ फ्यूड को सही तरह खत्म करने के लिए

WWE Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर से होना था लेकिन रोमन के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से यह मैच कैंसिल कर दिया गया था और इसी पीपीवी में लैसनर नए WWE चैंपियन बने थे। हालांकि, इस वजह से रोमन और ब्रॉक लैसनर का फ्यूड सही तरह खत्म नहीं हो पाया।

शायद यही कारण है कि WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर की SmackDown में वापसी कराई जा रही है ताकि वो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड को बेहतर तरीके से खत्म कर सके। इस हफ्ते SmackDown में लैसनर की वापसी के बाद उनके साथ हेमन भी एडवोकेट के रूप में मौजूद रह सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि रोमन ब्लू ब्रांड में लैसनर और पॉल हेमन को साथ देखकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

3- WWE SmackDown में रोमन रेंस के लिए प्रतिद्वंदियों की कमी

रिपोर्ट्स की माने तो WWE Day 1 के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड होने वाला था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर चोटिल हो गए हैं इसलिए फिलहाल उनका रोमन के साथ शायद ही फ्यूड शुरू हो पाएगा। देखा जाए तो मैकइंटायर के अलावा इस वक्त SmackDown में कोई ऐसा सुपरस्टार नहीं है जो कि रोमन को कड़ी टक्कर दे सके।

शायद यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर की वापसी कराई जा रही है ताकि वो रोमन के प्रतिद्वंदी के रूप में काम करना जारी रख सके। संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद रोमन रेंस Raw में उनका मजाक उड़ाने के लिए ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन से बदला लेना चाहेंगे। अगर ऐसा होता है तो रिंग में जबरदस्त बवाल देखने को मिल सकता है।

2- WWE SmackDown की रेटिंग में गिरावट होने से रोकने के लिए

WWE में Royal Rumble 2022 के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है और इस बड़े इवेंट को अच्छी तरह बिल्ड करने के लिए कंपनी को अच्छी रेटिंग की जरूरत है। हालांकि, इस वक्त SmackDown के दो सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और रिज हॉलैंड चोटिल हो गए हैं।

इसके अलावा SmackDown का हिस्सा रह चुकी टोनी स्टॉर्म को हाल ही में रिलीज कर दिया गया था। यही कारण है कि इन वजहों से ब्लू ब्रांड के रेटिंग में गिरावट देखने को मिल सकती है। संभव है कि रेटिंग में गिरावट होने से रोकने के लिए ही इस हफ्ते SmackDown में ब्रॉक लैसनर की वापसी कराने का फैसला किया गया है।

1- WWE WrestleMania 38 में मैच की नींव रखने के लिए

WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का फ्यूड कंपनी के सबसे बड़े फ्यूड्स में से एक है। भले ही, लैसनर नए WWE चैंपियन बन गए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी उनका रोमन रेंस के साथ फिलहाल फ्यूड खत्म नहीं करना चाहती है।

यही कारण है कि आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। संभव है कि लैसनर इस हफ्ते SmackDown में आकर WrestleMania 38 के लिए रोमन रेंस के खिलाफ मैच की नींव रख सकते हैं। रिपोर्ट्स में भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में मैच कराने की बात की गई है।

Quick Links