WWE Day 1 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को अंतिम समय में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए फेटल 5वे मैच में शामिल किया गया था। यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ था और अंत में, लैसनर, बिग ई (Big E) को F5 देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस जीत के साथ ही लैसनर अपने करियर में 6वीं बार WWE चैंपियन बने। लैसनर के चैंपियन बनने के बाद इस हफ्ते Raw में उनका पॉल हेमन के साथ रीयूनियन भी देखने को मिला था।यही नहीं, लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी के लिए इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस और बिग ई के बीच फेटल फोर वे मैच देखने को मिला था। लैश्ले यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे और अब उन्हें Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। भले ही, लैसनर वर्तमान समय में बॉबी लैश्ले के साथ फ्यूड में आ चुके हैं लेकिन Raw में उन्होंने ऐलान किया कि वो इस हफ्ते SmackDown में नजर आने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते SmackDown में नजर आने वाले हैं।4- WWE SmackDown में रोमन रेंस के साथ फ्यूड को सही तरह खत्म करने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर से होना था लेकिन रोमन के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से यह मैच कैंसिल कर दिया गया था और इसी पीपीवी में लैसनर नए WWE चैंपियन बने थे। हालांकि, इस वजह से रोमन और ब्रॉक लैसनर का फ्यूड सही तरह खत्म नहीं हो पाया।शायद यही कारण है कि WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर की SmackDown में वापसी कराई जा रही है ताकि वो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड को बेहतर तरीके से खत्म कर सके। इस हफ्ते SmackDown में लैसनर की वापसी के बाद उनके साथ हेमन भी एडवोकेट के रूप में मौजूद रह सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि रोमन ब्लू ब्रांड में लैसनर और पॉल हेमन को साथ देखकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।