1- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को पॉल हेमन से धोखा मिल सकता है
Ad
Ad
इस हफ्ते WWE Raw में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन का रीयूनियन देखने को मिला और इस दौरान हेमन ने पुराने अंदाज में लैसनर को इंट्रोड्यूस भी किया था। लैसनर ने भी हेमन को धन्यवाद दिया था, हालांकि, लैसनर का हेमन पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करना उनपर भारी पड़ सकता है।
इस हफ्ते Raw में हेमन ने रोमन रेंस का मजाक जरूर उड़ाया था लेकिन यह भी संभव है कि यह उनके द्वारा किया गया नाटक हो। वैसे भी, हेमन ने रोमन रेंस से अलग होने पर दुख जताया था इसलिए संभावना है कि हेमन एक बार फिर रोमन के साथ आने के लिए Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर को धोखा देते हुए उन्हें टाइटल हरा सकते हैं।
Edited by Subham Pal