WWE ने पिछले हफ्ते Raw में Extreme Rules के लिए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) vs रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के WWE चैंपियनशिप मैच की घोषणा की थी। हालांकि, WWE ने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा करते हुए इस मैच में बड़ा बदलाव किया है और बता दें, Extreme Rules में ऑर्टन और लैश्ले के बीच होने जा रहा WWE चैंपियनशिप मैच अब इस हफ्ते Raw में देखने को मिलने वाला है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यह ऐसा पहला मौका नहीं है जब WWE ने मैचों की घोषणा करके बाद में मैचों में बदलाव किया हो। WWE चैंपियनशिप मैच के अलावा भी इस हफ्ते Raw के लिए कई मैचों की घोषणा कर दी गई है। इससे पहले WWE ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के लिए रैंडी ऑर्टन & रिडल vs बॉबी लैश्ले & MVP के Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा की थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Extreme Rules में होने जा रहे बॉबी लैश्ले vs रैंडी ऑर्टन के WWE चैंपियनशिप मैच को Raw में शिफ्ट कर दिया गया।4- WWE Raw के लिए विंस मैकमैहन ने एक बार फिर प्लान में बदलाव किया है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)कुछ हफ्ते पहले Raw के एक एपिसोड के लिए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs शेमस, द मिज vs जॉन मॉरिसन जैसे कई मैचों की घोषणा की गई थी। हालांकि, ये दोनों ही मैच शो में देखने को नहीं मिले थे और शो के लिए कुछ नए मैचों की घोषणा की गई थी। ये दोनों मैच कैंसिल किये जाने के बाद एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें यह बताया गया था कि विंस मैकमैहन ने Raw के शो से पहले स्क्रिप्ट को नष्ट करके नई स्क्रिप्ट तैयार की थी।ऐसा लग रहा है एक बार फिर विंस मैकमैहन ने स्क्रिप्ट में बदलाव किया है। यही कारण है कि Extreme Rules में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच को इस हफ्ते Raw में कराया जाना है और यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है।