1- WWE द्वारा SmackDown के बेहतरीन शो के बाद Raw का भी बेहतरीन शो देने के लिए
पिछले हफ्ते हुआ WWE SmackDown का एपिसोड सही मायनों में काफी खास था। इस शो के दौरान ना केवल डीमन किंग & ब्रॉक लैसनर की वापसी देखने को मिली थी बल्कि शो में कुछ बेहतरीन मैच भी देखने को मिले थे। बता दें, SmackDown का फॉक्स नेटवर्क पर प्रसारण किया जाता है जबकि Raw का प्रसारण यूएस नेटवर्क पर किया जाता है। यही कारण है कि फॉक्स नेटवर्क पर SmackDown का बेहतरीन शो देने के बाद WWE पर यूएस नेटवर्क पर Raw का भी बेहतरीन शो देने का दवाब होगा।
यही कारण है कि WWE ने Extreme Rules में होने जा रहे बड़े चैंपियनशिप मैच को इस हफ्ते Raw के एपिसोड में शिफ्ट कर दिया है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE चैंपियनशिप मैच के जरिए कंपनी इस हफ्ते Raw के एपिसोड को कितना बेहतरीन बना पाती है। साथ ही, यह भी देखना रोचक होगा कि लैश्ले, ऑर्टन जैसे दिग्गज के खिलाफ मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।