#)मैच को बुक कर उसे नहीं करवाना
Elimination Chamber 2022 के मैच कार्ड में 8 मुकाबलों को जगह मिली थी, जिसमें 4 चैंपियनशिप मुकाबले भी शामिल रहे। इवेंट में WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल टाइटल, Raw विमेंस टाइटल और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को भी डिफेंड किया जाना था।
इवेंट में 4 में से केवल 3 मैचों को करवाया गया, जिनमें WWE को एक नया चैंपियन भी मिला, मगर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच शुरू ही नहीं हो पाया क्योंकि द उसोज़ ने मैच शुरू होने से पहले ही अपने चैलेंजर्स द वाइकिंग रेडर्स पर हमला कर दिया था। खासतौर पर चैंपियनशिप मैच किसी बड़े इवेंट को यादगार बनाने का काम करते हैं, लेकिन उनकी घोषणा होने के बाद भी उन्हें ना करवाना सही नहीं है।
Edited by Aakanksha