Create

4 कारण क्यों WWE दिग्गज Brock Lesnar को Royal Rumble 2023 मैच में जल्दी एलिमिनेट करना बड़ी गलती थी

Ujjaval
WWE Royal Rumble 2023 में ब्रॉक लैसनर की बुकिंग खराब रही
WWE Royal Rumble 2023 में ब्रॉक लैसनर की बुकिंग खराब रही

Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आया है। इस शो को जरूर ही फैंस द्वारा सालों तक याद रखा जाएगा। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की बुकिंग जरूर थोड़ी निराशाजनक साबित हुई। वो Royal Rumble 2023 मैच से बहुत जल्दी एलिमिनेट हो गए थे।

लैसनर ने 12वें नंबर पर एंट्री की थी और वो 3 मिनट 34 सेकंड्स तक मुकाबले का हिस्सा रहे। इसी बीच उन्होंने 3 एलिमिनेशन कर दिए थे और बाद में बॉबी लैश्ले ने उन्हें बाहर कर दिया था। कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि ब्रॉक लैसनर का जल्दी एलिमिनेट होना एक बड़ी गलती थी। इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ब्रॉक लैसनर का Royal Rumble मैच में जल्दी एलिमिनेट होना एक गलती रही।

4- WWE के मेंस Royal Rumble 2023 मैच में स्टार पावर की कमी थी, Brock Lesnar इसे पूरी कर सकते थे

.@fightbobby ends Brock Lesnar's #RoyalRumble run in under 3 minutes.#WWE https://t.co/dQ0vdNP1eq

मेंस Royal Rumble 2023 मैच काफी अच्छा था और WWE ने इसे परफेक्ट तरीके से बुक किया। हालांकि, मैच में स्टार पावर की कमी के कारण इसे ऐतिहासिक मुकाबला नहीं माना जा सकता है। WWE यहां पर कई दिग्गज सुपरस्टार्स को बुक कर सकता था लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।

इसी कारण कंपनी ब्रॉक लैसनर का उपयोग करके उन्हें मैच में समय दे सकती थी। इससे मैच में स्टार पावर की कमी नहीं रहती। इसी कारण लगता है कि WWE का ब्रॉक लैसनर को जल्दी एलिमिनेट होने के लिए बुक करने का फैसला एकदम गलत था। उनके एलिमिनेशन के बाद मैच में उनके कद का कोई बड़ा स्टार नहीं था।

3- फैंस आलोचना कर रहे हैं

ब्रॉक लैसनर को WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त सुपरस्टार्स में गिना जाता है। उनके ढेरों फैंस हैं और वो हमेशा ही अपने डॉमिनेंट अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, Royal Rumble 2023 इवेंट में उनकी बुकिंग ने फैंस को जरूर निराश किया है क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि लैसनर इतनी जल्दी बाहर हो जाएंगे।

जब द बीस्ट ने अपनी एंट्री का ऐलान किया था, तब सभी को उम्मीद थी कि वो मैच में तबाही मचाएंगे और अंत तक बने रहेंगे। अब लैसनर की इस तरह की बुकिंग को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर WWE की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। इसी कारण लग रहा है कि WWE ने सही मायने में बड़ी गलती की है।

2- ब्रॉक लैसनर ज्यादा समय रहते तो ज्यादा एलिमिनेशन करके जलवा दिखाते

ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble मैच में सिर्फ 3 एलिमिनेशन किए। किसी भी रेसलर के लिए 3 स्टार्स को एलिमिनेट करना बड़ी बात है लेकिन द बीस्ट जैसे दिग्गज के लिए यह एक आसान चीज़ है। वो पहले भी इस तरह के मैच का हिस्सा बनकर बवाल मचा चुके हैं। ऐसे में फैंस की उम्मीदें उनसे ज्यादा थी।

सभी को अंदाजा था कि इस साल उनकी जीत नहीं होगी। ऐसे में फैंस उन्हें ज्यादा से ज्यादा एलिमिनेशन करके चर्चा का विषय बनते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, WWE ने उन्हें जल्दी एलिमिनेट कर दिया और यह कंपनी द्वारा Royal Rumble 2023 इवेंट में की गई एक बड़ी गलती मानी जाएगी।

1- मेंस Royal Rumble 2023 मैच में उतने बड़े सरप्राइज देखने को नहीं मिले, ब्रॉक लैसनर के कारण मैच में फैंस का इंटरेस्ट बना रहता

So… Booker T Edge and Logan Paul were the surprises of this #RoyalRumble ? 😅 https://t.co/j3aMQdDAeI

मेंस Royal Rumble 2023 मैच में Hall of Famer बुकर टी, ऐज और लोगन पॉल की वापसी देखने को मिली। कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर ने पहले ही अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया था और ऐसे में उनका रंबल मैच में आना सरप्राइज नहीं था। फैंस को उम्मीद थी कि WWE मेंस रंबल मैच को सरप्राइज से भर देगा।

ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और ब्रॉक लैसनर को भी जल्दी एलिमिनेट किया गया। यह चीज़ निराशाजनक थी। अगर WWE बड़े सरप्राइज बुक नहीं करने वाला था, तो ब्रॉक लैसनर को मैच में ज्यादा समय देना अच्छा विकल्प रहता। उनके टिके रहने से फैंस की मैच को लेकर उम्मीद बनी रहती।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
1 comment