#2 विमेंस डिवीजन को कमजोर कर दिया
WWE ने बीते हुए दिनों में मिकी जेम्स और रूबी रायट सरीखी टैलेंटेड रेसलर्स को कंपनी से दूर कर दिया है। इसके साथ साथ चेल्सी ग्रीन को भी कंपनी ने बाहर कर दिया है। मिकी जेम्स चेल्सी ग्रीन के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम करना चाहती थीं लेकिन वो मौका कभी हकीकत नहीं बन सका।
SmackDown में इस समय गिनती की महिला रेसलर्स हैं जबकि Raw में सिर्फ दो चार महिला रेसलर्स को छोड़कर बाकी सबको बेहद बुरे स्तर पर रखा गया है। एलेक्सा ब्लिस को चैंपियन बने हुए वक्त हो चुका है और शायना बैजलर को रेजीनल्ड के साथ लड़ाई करनी पड़ रही है जो काफी कुछ कहता है।
#1 सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हक जमाना
WWE ने हाल में रेसलर्स के थर्ड पार्टी अकाउंट्स पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की थी। ऐसी खबरें थीं कि जैलिना वेगा को इसलिए ही बाहर किया गया था क्योंकि वो इस नियम को नहीं मान रही थीं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और खुद मिकी जेम्स ने इसके बारे में अपने इंटरव्यू में बात की थी।
मिकी ने बताया था कि कैसे Royal Rumble के दौरान उन्हें ट्वीट करने पर वक्तिगत मेसेज मिल रहे थे जिनमें उन्हें ये हिदायत दी गई थी कि वो अपने ट्वीट्स को डिलीट करें। ये एक कंपनी के बारे में अच्छी छवि नहीं बनाता है और WWE को इसमें बदलाव करना चाहिए वरना फैंस कंपनी के काम को देखना बंद कर सकते हैं।