WWE रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है और गुजरे हुए वर्षों में उसने इस बात को अपने काम और प्रदर्शन से साबित किया है। रेसलिंग को पसंद करने वालों को WWE देखना पसंद है लेकिन एक बड़ी बात ये है कि हाल फिलहाल के वक्त में उनके काम में कमी देखने को मिली जो बेहद निराशाजनक है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा2020 और 2021 में रेसलर्स की छटनी हो या कहानियों एवं किरदारों में नीरसता का ज्यादा होना हो, इन दोनों ने ही फैंस को कंपनी से दूर कर दिया है। आइए आपको बताते हैं उन कारणों के बारे में जिनकी वजह से फैंस अब कंपनी से दूर होने लगे हैं और इसका असर उनके शो की रेटिंग्स पर भी पड़ा है।#4 WWE ने टैलेंटेड रेसलर्स को रिलीज कियाThe best part of my career has been you @RubyRiottWWE 💚🖤 pic.twitter.com/rLG522MDZQ— LIV Morgan (@YaOnlyLivvOnce) June 4, 2021इस साल अप्रैल की 15 तारीख को कंपनी ने कई रेसलर्स को रिलीज कर दिया। इनमें समोआ जो और मिकी जेम्स का नाम सबको हैरान कर गया था। इससे पहले कि फैंस इस झटके से उबर पाते कंपनी ने इस हफ्ते कुछ अन्य रेसलर्स को रिलीज कर दिया। इनमें एलिस्टर ब्लैक और ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम काफी चौंकाने वाला था।ब्रॉन को पुश मिल रहा था जबकि एलिस्टर ब्लैक ने बिग ई के साथ एक नयी कहानी की शुरुआत की थी। फैंस इसको लेकर उत्साहित थे लेकिन इससे पहले कि इस कहानी का आगाज होता, उससे पहले ही ब्लैक को रिलीज कर दिया गया। ये बात फैंस को नापसंद आई है और इसका असर कंपनी को आनेवाले समय में देखने को मिलेगा।#3 कहानियों को खराब दिखानाNow I know what it means when they say “slippery when wet” and I realized not to run when there is water on the floor https://t.co/GVn77crAC2— 🦹🏽‍♀️ (@NiaJaxWWE) April 27, 2021रेसलिंग में कहानियाँ ही फैंस को बांधे रखती हैं। WrestleMania 26 में शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर के बीच हुआ मैच इस बात को साबित करता है कि अच्छी कहानियों से फैंस को हमेशा एक जुड़ाव महसूस होता है। ऐसा हाल में होते हुए नहीं देखा गया है जो फैंस को शो की जगह किसी अन्य चीज को देखने के लिए प्रेरित करता है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको पूर्व WWE सुपरस्टार लाना के बारे में जरूर जाननी चाहिएयही वजह है कि Raw की रेटिंग इस हफ्ते सबसे खराब थी और ये साल के पिछले छह महीनों में से एक ऐसा एपिसोड था जिसने फैंस को कोई इम्पैक्ट प्रदान नहीं किया। खराब कहानियाँ, रीमैच पर रीमैच और बेवजह की चीजों को दिखाकर आप एक लंबे समय तक फैंस को खुद के साथ नहीं जोड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 10 बातें जो हमें पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक के ट्विच स्ट्रीम से मालूम हुईकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!