Cody Rhodes: WWE Payback 2023 के लिए अभी तक कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। जिनमें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) जैसे नामी सुपरस्टार्स परफॉर्म करते नज़र आएंगे।
मैचों में टाइटल्स दांव पर लगे होंगे तो कोई अपनी पुरानी हार का बदला पूरा करना चाहेगा। इस बीच ऐलान किया गया है कि कोडी रोड्स इवेंट में मैच ना लड़ कर ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो का हिस्सा बनेंगे। इस आर्टिकल में आइए उन 4 कारणों के बारे में जानते हैं जिनसे कोडी रोड्स को Payback 2023 में मैच नहीं दिया गया है।
#)Cody Rhodes को शायद WWE में इन-रिंग एक्शन से ब्रेक की जरूरत है
WWE सुपरस्टार्स को बहुत बिजी शेड्यूल से गुजरना होता है, इसलिए उनपर शारीरिक और मानसिक दबाव भी बढ़ने लगता है। इस बीच Cody Rhodes की बात की जाए तो उनका करियर चोटों से घिरा रहा है, जिनके कारण रेसलर्स को अगर पर्याप्त आराम ना मिले तो उनका शरीर समय से पहले जवाब देने लगता है।
हालांकि इस समय द अमेरिकन नाईटमेयर चोटिल नहीं हैं, लेकिन उन्हें शायद इन-रिंग एक्शन से एक छोटे ब्रेक की जरूरत है जिससे उनकी बॉडी अगले बड़े मैच से पहले पूरी तरह रिकवर कर पाए। शायद यही कारण है कि उन्हें Payback में एक टॉक शो के लिए बुक किया गया है।
#)उनके पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है
Cody Rhodes को Payback 2023 में मैच ना मिलने का एक कारण ये भी हो सकता है कि अभी उनके पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है। उन्हें पिछले कुछ हफ्तों में द जजमेंट डे के मेंबर्स के खिलाफ लड़ते देखा गया है, लेकिन उनका किसी विशेष रेसलर से दुश्मनी का एंगल बिल्ड नहीं किया गया है।
संभव है कि द जजमेंट डे के साथ उनकी दुश्मनी को Survivor Series 2023 तक खींचा जाए, लेकिन मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि कंपनी के पास अभी उनके लिए सिंगल्स स्टोरीलाइंस के मामले में कुछ खास प्लान नहीं है।
#)WWE कोडी रोड्स को लेकर सोच समझकर फैसले लेगी
Cody Rhodes के पास अभी कोई स्टोरीलाइन ना होने को इस तथ्य से जोड़ा जा सकता है कि WWE ने उनके लिए WrestleMania प्लान स्पष्ट रूप से तैयार कर लिए हैं। संभावनाएं काफी अधिक हैं कि WrestleMania 40 में वो रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं।
हालांकि रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ अगले कुछ महीनों में रोड्स को स्टोरीलाइन दी जा सकती है, मगर WrestleMania 40 अभी बहुत दूर है। इसलिए संभव है कि कंपनी अगले साल मेनिया तक रोड्स की स्टोरीलाइंस को लेकर बहुत सोच समझकर फैसला ले सकती है। उस लंबे समय से गुजरने के लिए Payback में उन्हें टॉक शो के लिए बुक किया जाना अच्छा फैसला प्रतीत हो रहा है।
#)इस सैगमेंट में उनकी अगली फिउड को बिल्ड किया जाएगा?
किसी टॉक शो का उद्देश्य स्टोरीलाइंस को हाइप करने का होता है और Payback 2023 के लिए बुक किए गए ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। क्या ऐसा संभव नहीं है कि इसी सैगमेंट में खुद वॉलर, Cody Rhodes के अगले दुश्मन के रूप में उभर कर सामने आएं।
इसके अलावा ये भी संभव है कि कोई टॉप सुपरस्टार वापसी करते हुए रोड्स के खिलाफ फिउड की नींव रख सकता है। उदाहरण के तौर पर कार्लिटो वापसी कर द अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला कर सकते हैं। वहीं बॉबी लैश्ले भी उनके लिए एक हाई-प्रोफाइल अपोनेंट के रूप में बाहर आकर सबको चौंका सकते हैं।