भारत में WWE के लिए परफॉरमेंस सेंटर खोलना आसान हो जाएगा
WWE पिछले काफी समय से भारत में इवेंट्स का आयोजन करती आ रही है। आखिरी बार भारत में कोई WWE शो साल 2017 में हुआ था। दुर्भाग्यवश इन शोज़ के बावजूद भारत में WWE ने कोई परफॉरमेंस सेंटर स्थापित नहीं किया है। इसी साल एक इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने NXT India की स्थापना पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वो और उनकी टीम भविष्य में ऐसा जरूर करना चाहेगी।
अगर WWE नियमित रूप से भारतीय सुपरस्टार्स पर आधारित इवेंट्स का आयोजन करवाएगी, तो ज्यादा लोग उन्हें देखने आएंगे। एरीना में बढ़ते क्राउड को देखते हुए WWE के लिए यहां NXT India या परफॉरमेंस सेंटर खोलना आसान हो जाएगा।
Edited by Aakanksha