#2 एक सुपरस्टार को लगातार जीत देना
शार्लेट फ्लेयर को फैंस ने या तो चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बनते देखा है या फिर वो रिंग में ही नहीं नजर आती हैं। पिछले दो हफ्ते और इस हफ्ते भी हमने ये देखा कि या तो वो चैंपियनशिप वाली कहानी में अपनी जगह बना रही होती हैं या फिर वो अपने मैच जीत रही होती हैं जो एक हैरान करने वाली बात है।
इस हफ्ते मैंडी रोज के जीतने की संभावनाएं थीं और वो इसलिए क्योंकि मैंडी बेहद अच्छा काम कर रही हैं लेकिन उसके बावजूद मैंडी के हिस्से में हार ही आई। ये पल बेहद दुखद था और इस बात को भी दर्शाता है कि WWE सिर्फ एक रेसलर को ही जीत या सभी अच्छी चीजों के लिए मौका देना चाहता है। फैंस अब इस चीज से खासे नाखुश लगते हैं।
#1 कहानियों को बोरिंग करना
टमीना स्नूका ने जो विचार व्यक्त किए हैं वो लगभग हर रेसलिंग फैन के मन में आ रहे विचार थे क्योंकि कोई भी इस तरह की कहानी के लिए तैयार नहीं था। WWE विश्व की अग्रणी रेसलिंग कंपनी है और उससे अच्छे कंटेंट की उम्मीद की जा सकती है पर ऐसा नहीं हुआ जो बेहद दुखद है।
रेसलिंग जगत में आप अपनी कहानी को मजेदार बनाते हैं ताकि फैंस आपके शो को देखें और आपकी कहानियों के कारण उनका मनोरंजन हो। यदि कंपनी में मौजूद एक स्टार ही इस कहानी को नापसंद कर रहा है तो वो अपने आप में इस बात का जवाब है कि फैंस भला इस कहानी या WWE की कहानियों के कारण कैसा महसूस करते होंगे।