WWE समय-समय पर फैंस के लिए इवेंट्स को यादगार बनाने के लिए ड्रीम मैचों को बुक करती रही है। उसी तरह इस साल ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पहली बार किसी प्रो रेसलिंग रिंग में आमने-सामने आए, लेकिन उनकी भिड़ंत फैंस के लिए यादगार नहीं बन पाई।असल में उन्होंने पहली बार Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट में एकसाथ रिंग शेयर की, लेकिन उनकी पहली वन-ऑन-वन भिड़ंत रॉयल रंबल (Royal Rumble 2022) में हुई। उनके बीच सिंगल्स मैच को बुक तो किया गया, लेकिन उसका परिणाम उस तरीके से नहीं आ पाया जैसा फैंस चाहते थे।ऐसे काफी लोग होंगे जो दोनों पूर्व MMA एथलीट्स को कम से कम एक बार फिर प्रो रेसलिंग रिंग में भिड़ते देखना चाहेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों WWE को WrestleMania 39 के लिए ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले फ्यूड का लंबा बिल्ड-अप करना चाहिए।#)WWE में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले फेयर मैच नहीं हो पायाAndy Gibson | #GetAndyGibsonOnTheBay@AndyGibsonTVBrock Lesnar delivered an F5 to Seth Rollins, Big E Langston & Kevin Owens, then Bobby Lashley hit him with a spear to only get a 2 count on The Beast. #WWE #Day1 #WWEDay19:17 AM · Jan 2, 2022Brock Lesnar delivered an F5 to Seth Rollins, Big E Langston & Kevin Owens, then Bobby Lashley hit him with a spear to only get a 2 count on The Beast. #WWE #Day1 #WWEDay1 https://t.co/EqqqkotvUbजैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि WWE में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले ने पहली बार एकसाथ रिंग Day1 पीपीवी में शेयर की थी, जहां फैटल-5-वे मैच में जीत दर्ज कर लैसनर नए चैंपियन बने थे। उसके बाद Royal Rumble 2022 में उनका वन-ऑन-वन मैच बुक किया गया। उस मैच की शुरुआत धमाकेदार रही, जिसमें दोनों पूर्व मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स ने ताकत के दम पर बढ़त बनाने की कोशिश की।WrestleZone@WRESTLEZONEcomBobby Lashley Beats Brock Lesnar For The WWE Championship, Paul Heyman Realigns w/ Roman Reigns At 2022 Royal Rumble bit.ly/34niSnD9:14 AM · Jan 30, 202291Bobby Lashley Beats Brock Lesnar For The WWE Championship, Paul Heyman Realigns w/ Roman Reigns At 2022 Royal Rumble bit.ly/34niSnD https://t.co/dkhQf4hmzpमैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिला, लेकिन रोमन रेंस के दखल ने इस मैच के प्रति फैंस के मजे को किरकिरा कर दिया था। जब मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स आमने-सामने आ रहे हों तो कोई भी उनके मैच में बाहरी दखल बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए अब WWE को इस मैच का लंबा बिल्ड-अप करते हुए इसे WrestleMania 39 जैसे बड़े इवेंट के लिए बुक करना चाहिए।