Roman Reigns: WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) मौजूदा समय में रोमन रेंस (Roman Reigns) के द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन से बाहर हो चुके हैं। जे उसो (Jey Uso) भी द ब्लडलाइन छोड़ने के संकेत दे चुके हैं लेकिन उम्मीद है कि वो वापसी के बाद इस फैक्शन का हिस्सा बने रहेंगे। देखा जाए तो सैमी ज़ेन को निकाले जाने की वजह से द ब्लडलाइन में एक मेंबर कम हो चुका है।सैथ रॉलिंस एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो मौका मिलने पर द ब्लडलाइन में सैमी ज़ेन की कमी पूरी कर सकते हैं। यही कारण है कि WWE को सैथ रॉलिंस को द ब्लडलाइन में शामिल करने पर जरूर विचार करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE द्वारा सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन में शामिल करना चाहिए।4- WWE फैंस को रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का एक बार फिर साथ मिलकर काम करना काफी पसंद आएगा View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच WWE में लंबा इतिहास रहा है और ये दोनों सुपरस्टार्स अतीत में द शील्ड नाम के लोकप्रिय फैक्शन का हिस्सा रह चुके हैं। डीन एंब्रोज उर्फ जॉन मोक्सली भी द शील्ड मेंबर थे। हालांकि, मौजूदा समय में वो AEW का हिस्सा बन चुके हैं।देखा जाए तो सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को टीम के रूप में काम किए हुए कई साल बीत चुके हैं। यही कारण है कि WWE द्वारा सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा बनाना चाहिए। देखा जाए तो फैंस को भी इन दोनों पूर्व दोस्तों को लंबे समय बाद ऑन-स्क्रीन साथ मिलकर काम करते हुए देखना काफी पसंद आएगा।3- द ब्लडलाइन पहले से काफी ज्यादा डोमिनेंट फैक्शन बन जाएगाWrestle Features@WrestleFeatures"I know the company has utilized him a lot in the past couple of years, but I think they don’t utilize them enough. I think this guy should be where Roman Reigns is, on top all the time". - Kurt Angle on @WWERollins High praise 6497548"I know the company has utilized him a lot in the past couple of years, but I think they don’t utilize them enough. I think this guy should be where Roman Reigns is, on top all the time". - Kurt Angle on @WWERollins High praise 👏👏👏 https://t.co/1uoUHtzEZbसैथ रॉलिंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। सैथ रॉलिंस अपने करियर के दौरान रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे कई ताकतवर सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि सैथ रॉलिंस भी एक डोमिनेंट सुपरस्टार हैं।यही कारण है कि अगर सैथ रॉलिंस WWE में द ब्लडलाइन को जॉइन करते हैं तो द ब्लडलाइन का रोस्टर पर दबदबा पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। इसके बाद इस फैक्शन को रोकना और भी मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE आने वाले समय में सैथ रॉलिंस को द ब्लडलाइन में शामिल करेगी या नहीं।2- WWE में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच फ्यूचर मैच सेटअप करने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच आखिरी मुकाबला Royal Rumble 2022 में देखने को मिला था। यह यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच था और इस मैच में सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस के खिलाफ DQ के जरिए जीत मिली थी। हालांकि, इसके बावजूद भी उन्हें WWE टीवी पर ट्राइबल चीफ के खिलाफ रीमैच नहीं दिया गया था।अगर सैथ रॉलिंस द ब्लडलाइन जॉइन करते हैं तो उनके पास कुछ वक्त इस फैक्शन का हिस्सा बनने रहने के बाद रोमन रेंस को धोखा देने का मौका होगा। इस प्रकार, सैथ रॉलिंस एक बार फिर रोमन रेंस के दुश्मन बन जाएंगे। इस वजह से उन्हें WWE में ट्राइबल चीफ के खिलाफ रीमैच मिल सकता है।1- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन की तरह सैथ रॉलिंस भी एक एंटरटेनिंग कैरेक्टर हैंPro Wrestling Finesse@ProWFinesseThis was the moment where Roman Reigns realised that he got tricked again. Sami Zayn turned on him like Seth Rollins did.But this time, he deserved it.5971455This was the moment where Roman Reigns realised that he got tricked again. Sami Zayn turned on him like Seth Rollins did.But this time, he deserved it. https://t.co/1vlryFSLsdसैमी ज़ेन के द ब्लडलाइन से निकाले जाने की वजह से इस फैक्शन में एंटरटेनिंग कैरेक्टर की कमी हो गई है। देखा जाए तो सैमी ज़ेन की वजह से द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में नया रोमांच आ गया था। यह बात तो पक्की है कि आने वाले समय में इस फैक्शन में सैमी ज़ेन की काफी कमी खलने वाली है।सैथ रॉलिंस भी WWE के सबसे एंटरनेटिंग सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो द ब्लडलाइन में सैमी ज़ेन की जगह लेने के लिए सही विकल्प रहेंगे। देखा जाए तो द ब्लडलाइन जॉइन करना ना केवल सैथ रॉलिंस के लिए फ्रेश शुरूआत होगी बल्कि इस वजह से द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में भी रोमांच बना रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।