WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी से अगले SmackDown एपिसोड में कंपनी के ऑफिशियल्स पर अटैक करने के चलते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को सस्पेंड कर दिया गया था। अब इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में उन्होंने वापसी की है और आते ही उन्हें रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच मिल गया है।WWE@WWE.@BrockLesnar challenges @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WWEDay1! @HeymanHustle ms.spr.ly/6010kNKiC9:36 AM · Dec 4, 20213347493.@BrockLesnar challenges @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WWEDay1! @HeymanHustle ms.spr.ly/6010kNKiC https://t.co/qEh5C3gOzaSmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैमी जेन का मैच हुआ, जिसके विजेता का सामना Day1 पीपीवी में ब्रॉक लैसनर से होना था। मगर उस मैच के शुरू होने से पहले ही द बीस्ट ने जेन की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी, जिससे ट्राइबल चीफ को जीत दर्ज करने में बहुत आसानी हुई।लैसनर की स्टार वैल्यू हमेशा WWE के लिए फायदे का सौदा साबित होती आई है, लेकिन क्या अभी उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मैच मिलना चाहिए था। इस सवाल का जवाब जानने के लिए आइए जानते हैं उन 4 कारणों के बारे में कि क्यों अभी ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस मैच नहीं होना चाहिए था।रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगेWWE@WWE😳Head of the Table: @WWERomanReigns No. 1 Loser:@BrockLesnar #SmackDown @HeymanHustle9:30 AM · Dec 2, 20213204393😳Head of the Table: @WWERomanReigns No. 1 Loser:@BrockLesnar #SmackDown @HeymanHustle https://t.co/alw19v9afXब्रॉक लैसनर जब साल 2012 में WWE में वापस लौटे, तब तक वो बहुत बड़े ग्लोबल सुपरस्टार बन चुके थे। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 33 में वो गोल्डबर्ग को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने और अगले 504 दिनों तक यह चैंपियनशिप बेल्ट उन्हीं के पास रही। सबसे लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड अभी भी उन्हीं के नाम है।अब रोमन रेंस इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब आ पहुंचे हैं, जो Payback 2020 के बाद से ही चैंपियन बने हुए हैं। उनका चैंपियनशिप सफर 450 दिन के आंकड़े को पार कर चुका है और लैसनर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें कम से कम Royal Rumble 2022 तक चैंपियन बने रहने की जरूरत है।मगर आपको याद दिला दें कि लैसनर को करीब ढ़ाई महीने पहले Crown Jewel में लैसनर के खिलाफ हार मिली थी, अब थोड़े ही समय में एक और बड़ी हार लैसनर के लिए नुकसानदेह हो सकती है। इसलिए WWE ने लैसनर को जीत के लिए बुक किया तो रेंस एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं कर पाएंगे।