Asuka: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) इवेंट शानदार रहा और इसकी शुरुआत बहुत बढ़िया तरह से हुई। विमेंस Elimination Chamber मैच देखने को मिला। इस मैच में ओस्का (Asuka), लिव मॉर्गन (Liv Morgan), राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez), कार्मेला (Carmella), निकी क्रॉस (Nikki Cross) और नटालिया (Natalya) ने हिस्सा लिया था।विजेता को WrestleMania 39 में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता। इस मैच में ओस्का ने प्रभावित करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे पता चलता है कि WWE ने ओस्का को विजेता क्यों बनाया। इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ओस्का ने 2023 का विमेंस Elimination Chamber मैच जीता।4- WWE में Asuka के पास वापसी के बाद अच्छा मोमेंटम थाPro Wrestling Finesse@ProWFinesseAsuka is the first woman to win the Royal Rumble, Money in the Bank & Elimination Chamber match. #WWEChamber64981002Asuka is the first woman to win the Royal Rumble, Money in the Bank & Elimination Chamber match. #WWEChamber https://t.co/7o81ez2dwmओस्का ने Royal Rumble 2023 में चौंकाने वाली वापसी की थी। उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और अंतिम समय तक बनी रही थीं। वापसी के साथ ही उन्हें अच्छा मोमेंटम मिल गया था और उन्होंने इसके बाद लगातार मैचों में भी जीत दर्ज की थी। इसी वजह से उनके लिए Elimination Chamber मैच जीतना मुश्किल नहीं रहा।ओस्का ने उसी मोमेंटम को Elimination Chamber मैच में जारी रखा और छठे नंबर पर एंट्री की। वो फ्रेश थीं और उनके पास मोमेंटम भी था। ऐसे में उनके लिए जीत दर्ज करने की राह बहुत आसान हो गई। WWE ने ओस्का के मोमेंटम को जारी रखने और WrestleMania 39 में इसका उपयोग करने के लिए उन्हें जीत दिलाई।3- फैंस ओस्का का नया कैरेक्टर पसंद कर रहे हैंASUKA / 明日華@WWEAsukaI love you Montreal! I love you Canada! And,Glory to the #EliminationChamber 8172725I love you Montreal! I love you Canada🇨🇦! And,Glory to the #EliminationChamber 👅 https://t.co/M81tVx0FTWओस्का की मेन रोस्टर पर एंट्री के बाद जीत की स्ट्रीक WrestleMania में टूट गई थी और उनका कैरेक्टर फैंस को उतना पसंद नहीं आया था। बाद में वो फेसपेंट के साथ आने लगीं और उनका निर्णय सही रहा। फैंस ने उनके कैरेक्टर को पसंद किया और उन्हें जबरदस्त सफलता मिली।ओस्का का वो कैरेक्टर पुराना हो गया था और इसी कारण वो फिर से नया कैरेक्टर लेकर आईं। वो अपने सबसे पुराने गिमिक में आईं और फैंस से उन्हें लगातार शानदार प्रतिक्रिया मिली। वो फैंस की सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक बन गईं और ऐसे में उन्हें Elimination Chamber मैच जीतने के लिए बुक करना सही निर्णय था।2- बियांका ब्लेयर ने Raw में मौजूद लगभग सभी सुपरस्टार्स को हरा दिया हैबियांका ब्लेयर के पास Raw विमेंस चैंपियनशिप है बियांका ब्लेयर ने WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद से उन्होंने अपने जबरदस्त टाइटल रन द्वारा फैंस का दिल जीता है। उन्होंने Raw में मौजूद लगभग सभी विमेंस स्टार्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके अपने टाइटल का लगातार बचाव किया है।रिया ने बियांका को नहीं चुना और इसी कारण वो मैच संभव नहीं था। इसी कारण ओस्का का नए अवतार में ब्लेयर का सामना करना ही सही चीज़ रहती। इसी कारण Elimination Chamber 2023 में ओस्का ने बड़ी जीत दर्ज की। ब्लेयर के सामने अब एक और Raw सुपरस्टार के रूप में चुनौती रहेगी।1- ओस्का ही बियांका ब्लेयर को टक्कर देने लायक विरोधी थींWWE WrestleMania@WrestleManiaREADY FOR ASUKA?!@WWEAsuka is going to #WrestleMania to challenge #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE!54571211READY FOR ASUKA?!@WWEAsuka is going to #WrestleMania to challenge #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE! https://t.co/y7l0GjxPBNविमेंस Elimination Chamber मैच में कार्मेला, निकी क्रॉस, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, ओस्का और नटालिया मौजूद थीं। बियांका ब्लेयर का रिकॉर्ड लिव मॉर्गन के खिलाफ अच्छा रहा है। इसके अलावा कार्मेला, नटालिया और निकी क्रॉस शायद WrestleMania में बियांका ब्लेयर के खिलाफ लड़ने लायक सुपरस्टार नहीं थीं।राकेल रॉड्रिगेज़ vs बियांका ब्लेयर मैच फैंस देखना पसंद करते क्योंकि दोनों अपने जबरदस्त साइज और ताकत के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, राकेल के पास अभी बड़े स्टेज पर अहम मैच लड़ने का अनुभव नहीं है। ऐसे में ओस्का ही इस मैच को जीतने का दम रखती हैं। साथ ही उन सभी में वो ही एक ऐसी सुपरस्टार हैं, जो ब्लेयर के शानदार टाइटल रन को खत्म करती हैं, तो फैंस को शॉक नहीं लगेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।