Austin Theory: WWE NXT का इस हफ्ते काफी चौंकाने वाला अंत हुआ। बता दें, इस शो के अंत में Halloween Havoc में होने जा रहे NXT चैंपियनशिप मैच से पहले केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने KO शो होस्ट किया था। इस सैगमेंट के दौरान NXT चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेने जा रहे ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker), जेडी मैकडोनग (JD McDonagh) और इल्जा ड्रैगूनोव (Ilja Dragunov) दिखाई दिए थे।
इसी सैगमेंट के अंत में ऑस्टिन थ्योरी ने नज़र आकर Halloween Havoc में होने जा रहे NXT चैंपियनशिप मैच के दौरान अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत दिए थे। हालांकि, ऐसा करना बड़ी गलती साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी का NXT में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना बड़ी गलती होगी।
4- WWE में ऑस्टिन थ्योरी को बड़ा स्टार बनाने का बिल्ड-अप बेकार चला जाएगा
विंस मैकमैहन ने साल 2021 में ऑस्टिन थ्योरी को अगला बड़ा स्टार बनाने के लिए उन्हें पुश देना शुरू कर दिया था। यही कारण है कि ऑस्टिन थ्योरी को इस साल मिस्टर Money in the Bank बनने के लिए बुक किया गया था। ऑस्टिन थ्योरी ने भी अपनी परफॉर्मेंस के जरिए साबित किया था कि वो कंपनी के अगले बड़े स्टार बन सकते हैं।
देखा जाए तो अगर ऑस्टिन थ्योरी Halloween Havoc में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए NXT चैंपियन बनते हैं तो इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं होगा और उन्हें बड़ा स्टार बनाने का बिल्ड-अप बेकार चला जाएगा। इसके बजाए अगर ऑस्टिन मेन रोस्टर में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तो वो ना केवल काफी लाइमलाइट में आ जाएंगे बल्कि नया वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही वो खुद को अगले बड़े स्टार के रूप में स्थापित कर लेंगे।
3- टाइटल जीतने पर ऑस्टिन थ्योरी NXT का हिस्सा बनकर रह जाएंगे
अगर ऑस्टिन थ्योरी Halloween Havoc में अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए NXT चैंपियन बनते हैं तो संभव है कि थ्योरी NXT के टॉप चैंपियन बनने की वजह से इसी ब्रांड का हिस्सा बनकर रह जाएंगे। देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी ने अपने मेन रोस्टर करियर के दौरान अभी तक काफी शानदार काम किया है। यही कारण है कि वो मेन रोस्टर का हिस्सा बने रहना डिजर्व करते हैं।
इस वजह से भी ऑस्टिन थ्योरी का NXT Halloween Havoc में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना बड़ी गलती होगी। बता दें, ऑस्टिन थ्योरी मेन रोस्टर में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का दो बार असफल प्रयास कर चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि थ्योरी को Halloween Havoc में आखिरकार इस चीज़ में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।
2- इससे Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू घटेगी
Money in the Bank मैच कराने का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि सुपरस्टार्स MITB ब्रीफकेस को जीतकर आसानी से वर्ल्ड चैंपियन बन पाएं। चूंकि, इस ब्रीफकेस का इस्तेमाल वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए होता हुआ आया है, इसलिए अगर MITB कॉन्ट्रैक्ट को डेवलपमेंट ब्रांड में NXT चैंपियनशिप मैच के दौरान इस्तेमाल किया जाता है तो इससे ब्रीफकेस की वैल्यू घटेगी।
अगर ऑस्टिन थ्योरी Halloween Havoc में NXT चैंपियन बने बिना ही अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट गंवा देते हैं तो इससे इस कॉन्ट्रैक्ट के वैल्यू में और भी ज्यादा कमी आ सकती है। यही कारण है कि WWE को सोच-समझकर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन को बुक करना चाहिए।
1- WWE के पास ऑस्टिन थ्योरी की जगह किसी दूसरे सुपरस्टार को MITB विजेता बनाने का ऑप्शन था
ऐसा लग रहा है कि कंपनी ऑस्टिन थ्योरी को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं करना देना चाहती है। शायद यही कारण है कि ऑस्टिन थ्योरी द्वारा NXT चैंपियनशिप पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन को टीज़ किया गया है। हालांकि, WWE के पास इससे बेहतर ऑप्शन मौजूद था।
WWE चाहती तो किसी ऐसे सुपरस्टार को ऑस्टिन थ्योरी से MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश जीतने के लिए बुक कर सकती थी जो कि रोमन रेंस को हराने की क्षमता रखते हैं। ऐसा TLC 2020 में देखने को मिल चुका है जहां द मिज ने ओटिस से MITB कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया था। यह देखना रोचक होगा कि ऑस्टिन थ्योरी Halloween Havoc में सचमुच अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने वाले हैं या फिर Halloween Havoc का रोमांच बढ़ाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट कैश इन को टीज़ किया गया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।