Braun Strowman and Bray Wyatt: WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी हो चुकी है। ये दोनों सुपरस्टार्स वापसी के बाद स्मैकडाउन (SmackDown) का हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, अभी तक ब्लू ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होता हुआ देखने को नहीं मिल पाया है।
बता दें, ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच WWE में लंबा इतिहास रहा है और अतीत में ये दोनों सुपरस्टार्स टीम के रूप में काम कर चुके हैं। देखा जाए तो WWE में एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट की टीम बनाना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में एक बार फिर ब्रे वायट के साथ आ जाना चाहिए।
4- WWE में वायट फैमिली का रीयूनियन कराने के लिए
वायट फैमिली एक वक्त WWE फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ करती थी। ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन भी इस फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे। ल्यूक हार्पर का साल 2020 में निधन हो गया था जबकि एरिक रोवन मौजूदा समय में WWE का हिस्सा नहीं हैं।
चूंकि, वायट फैमिली फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ करती थी, इसलिए ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रे वायट के साथ आकर वायट फैमिली का रीयूनियन कराना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो यह काफी यादगार पल होगा और संभव है कि वायट फैमिली के रीयूनियन के बाद WWE एरिक रोवन की भी कंपनी में वापसी कराते हुए उन्हें इस फैक्शन का हिस्सा बना सकती है।
3- WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन का बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा
WWE में वापसी के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कुछ खास नहीं किया है और कंपनी ने अभी तक उन्हें मेन इवेंट स्टोरीलाइंस से दूर ही रखा है। यही कारण है कि पिछले रन की तुलना में इस रन में ब्रॉन स्ट्रोमैन अभी तक फैंस के मन में उतनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मौजूदा समय में रिकोशे के साथ टीम बना रखी है।
हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिकोशे से बेहतर पार्टनर की जरूरत है और स्ट्रोमैन के लिए ब्रे वायट से बेहतर दूसरा पार्टनर नहीं हो सकता है। यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में ब्रे वायट के साथ आ जाना चाहिए और ब्रे वायट के साथ आने के बाद उनका बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा।
2- ब्रॉन स्ट्रोमैन का एक बार फिर खतरनाक रूप देखने को मिल पाएगा
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में अपने पिछले रन के दौरान काफी खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया था और इस रूप में उन्हें काफी सफलता मिली थी। हालांकि, मौजूदा रन के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन को ताकतवर सुपरस्टार के रूप में जरूर बुक किया गया है, लेकिन वो उतने खतरनाक नहीं नज़र आ रहे हैं।
बता दें, ब्रे वायट के संपर्क में आने के बाद सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। उदाहरण के लिए एलेक्सा ब्लिस WWE में ब्रे वायट के साथ आने के बाद ही अपने सबसे खतरनाक रूप में आ गईं थी। यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रे वायट के साथ आ जाना चाहिए ताकि वो एक बार फिर अपने खतरनाक रूप में आकर रोस्टर पर अपना दबदबा स्थापित कर सकें।
1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से अपना बदला लेने के लिए
रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में वापसी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल थ्रेट और सिंगल्स मैच में हराया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में मिली इन दोनों हार का अभी तक रोमन रेंस से बदला नहीं ले पाए हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस के पास द ब्लडलाइन का सपोर्ट मौजूद है, इसलिए ब्रॉन स्ट्रोमैन शायद ही अकेले उनसे अपना बदला ले पाएंगे।
इस चीज़ के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रे वायट के साथ की जरूरत होगी। बता दें, ब्रे वायट को भी रोमन रेंस से यूनिवर्सल टाइटल हारने का बदला लेना बाकी है। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि रोमन रेंस से बदला लेने के लिए ये दोनों सुपरस्टार्स साथ आएंगे या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।